लेटेस्ट न्यूज़
30 Jul 2025, Wed

24 घंटे में ही खुल गई पाकिस्तान की पोल, अमेरिका के विक्ट्री डे में असीम मुनीर को नहीं मिला न्योता

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान का एक और झूठ दुनिया के सामने आ गया है। पाकिस्तान पूरी दुनिया में खुद को बड़ा चढ़ाकर दिखाने की हर कोशिश करता है, ऐसी ही एक कोशिश का पर्दाफाश हो गया है। बुधवार को पाकिस्तान की और से बताया गया था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को अमेरिका में होने वाली 250वीं विक्ट्री डे परेड में शामिल होने के लिए न्योता मिला है।
सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर को विक्ट्री डे परेड में न्योता नहीं दिया गया है। मुनीर बस अमेरिका विजिट पर जा रहे है जहां वो अपने काउंटरपार्ट से मिलेंगे और उनका ये दौरा विक्ट्री डे परेड के लिए नहीं हो रहा है।
पाकिस्तानी की फजीहत
पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा में मुनीर के विजिट को हाइप किया जा रहा था कि उन्हें विक्ट्री डे परेड में न्योता दिया गया है। हालांकि अभी भी भारत की नजरें आसिम मुनीर के इस दौरे पर रहने वाली है, क्योंकि ये दौरा भारत पाक तनाव के एक महीने बाद हो रहा है।
अमेरिकी अधिकारी ने पाक को बताया भागीदार
यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान के बारे में कहा, “वे अभी आतंकवाद विरोधी लड़ाई में सक्रिय हैं और आतंकवाद विरोधी दुनिया में वे एक अभूतपूर्व भागीदार रहे हैं।” उन्होंने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर ISIS-K आतंकवादियों का पीछा करने के लिए पाकिस्तानी सेना की सराहना भी की।
भारत-पाकिस्तान लड़ाई रुकवाने का ट्रंप ने लिया था क्रेडिट
7 मई को भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर लांच करने के बाद भारत पाक का तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था। पहलगाम हमले में मारे 26 नागरिकों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाक में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था, दावा है कि इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर भारत पर हमले किए गए, जिनका जवाब भारतीय सेना ने मुंह तोड़ दिया। चार दिन तक चले इस तनाव के ट्रंप ने ऐलान किया कि दोनों देशों में सीजफायर हो गया है। इसके बाद उन्होंने कई मंचों पर इसका क्रेडिट लिया और कहा कि हमने भारत पाकिस्तान का युद्ध खत्म कराया है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।