लेटेस्ट न्यूज़
30 Jul 2025, Wed

दो शतक लगाने वाले पंत ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, गिल की शीर्ष-20 में एंट्री

दुबई। आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के आक्रामक विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजों की नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में दोनों पारियों में दो शतक लगाए थे। इसके अलावा शुभमन गिल की भी शीर्ष-20 बल्लेबाजों में एंट्री हो गई है। टीम इंडिया को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 371 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज में 82 ओवर में हासिल कर लिया। आईसीसी ने ताजा रैंकिंग इसके बाद ही जारी की है।
पंत और गिल की रैंकिंग में सुधार
लीड्स टेस्ट में दो पारियों में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने पंत टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर चढ़ गए। 27 वर्षीय पंत से पहले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले एकमात्र विकेटकीपर थे। पंत ने लीड्स टेस्ट में 134 और 118 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने भी पांच स्थान की छलांग लगाई और शीर्ष 20 में पहुंच गए। वह 20वें स्थान पर हैं। गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। शीर्ष 20 टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में भारत के केवल तीन बल्लेबाज हैं। पंत और गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर काबिज हैं। यशस्वी ने भी लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया था।
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट में 14वीं बार पांच विकेट चटकाने के बाद शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा है। 62 और 149 रन की पारी खेलने और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बेन डकेट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए।
डकेट के साथी ओली पोप तीन पायदान ऊपर 19वें स्थान पर और जेमी स्मिथ आठवें पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गए। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण लाभ अर्जित किया। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक बने हुए हैं, जबकि उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी हैरी ब्रूक हैं। ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट ऑलराउंडर्स में जडेजा शीर्ष पर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लीड्स में बल्ले और गेंद दोनों से ठीकठाक प्रदर्शन किया था और वह टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट ऑलराउंडर्स में भारत के रवींद्र जडेजा शीर्ष पर हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में उनके कई खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में कुछ सुधार किए हैं। मुशफिकुर रहीम ने गॉल में 163 रनों की पारी खेलकर शीर्ष स्थान हासिल किया। रहीम टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 11 पायदान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके साथी नजमुल हुसैन शांतो एक ही मैच में दो शतक जड़ने के बाद 21 पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।