दुबई। भारत के खिलाफ हार और फिर भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से बौखलाए पाकिस्तान एक के बाद एक, अजीबगरीब बयान दे रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आचार संहिता की देखरेख करने वाले रेफरी पर ही गंभीर आरोप लगा डाले हैं और उन्हें टूर्नामेंट से हटाने की मांग की है। पीसीबी ने सोमवार को मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें टूर्नामेंट से तुरंत हटाने की मांग की है।
पीसीबी ने आईसीसी के सामने दर्ज कराई शिकायत
पायक्रॉफ्ट भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में मैच रैफरी थे जिसमें मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाया। पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष पायक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा, ‘पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियम और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रैफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। पीसीबी ने मैच रैफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है।’
PCB ने बर्ताव को खेलभावना के विपरीत बताया था
पाकिस्तान ने पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के समक्ष मसला उठाकर भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव को खेलभावना के विपरीत बताया था। पीसीबी ने इससे पहले बयान में कहा, ‘टीम मैनेजर नवीद चीमा ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव का कड़ा विरोध किया है । यह खेल भावना और खेल के विपरीत आचरण है । विरोध के तौर पर हमने अपने कप्तान को मैच के बाद समारोह में नहीं भेजा।’ कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट मैच था।
पीसीबी ने आचार संहिता की देखरेख करने वाले रेफरी पर ही लगाए गंभीर आरोप, टूर्नामेंट से हटाने की मांग की
