लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

राहुल ने कहा था-चीन और पाकिस्तान नजदीक आ गए, विदेश मंत्री का तंज- ‘चाइना गुरु’ की बात सच लेकिन..

aryavartkranti newspaper

नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र का आज आंठवा दिन है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में बहस पूरी हो चुकी है, तो वहीं राज्यसभा में अभी भी बहस जारी है। बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा बताया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खून और पानी कभी भी एक साथ नहीं रह सकते हैं। जयशंकर ने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘चाइना गुरू’ बताया। उन्होंने राहुल के एक बयान को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि ये चीनी एंबेस्डर को घर बुलाकर ट्यूशन लेते हैं। चीन गुरु कहते हैं कि चीन-पाकिस्तान साथ आ गए। हां, सही बात है। ये तब हुआ जब हमने पीओके छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि ये रातों रात नहीं हुआ। ये कहना कि ये बस मुझे पता था, और किसी को जानकारी नहीं थी। इसका मतलब है कि आप हिस्ट्री की क्लास में सो रहे थे।
विपक्ष पर फूटा जयशंकर का गुस्सा
विपक्ष पर हमला बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान गठजोड़ को उन्होंने चाइना और इंडिया की एक संधि बना ली थी, चाइंडिया। हो सकता है कि चीन पर मेरे पास से कुछ कमी हो। जिस देश के साथ हमारा युद्ध हो चुका है, उसे आप स्ट्रैटेजिक पार्टनर का दर्जा कैसे दे सकते हैं। चीनी कंपनियों को निमंत्रण दिया 3जी, 4जी के लिए। 2006 में जब हू जिंताओ भारत आए थे, तब रीजनल ट्रेड बढ़ाने के लिए समझौता हुआ और टास्क फोर्स की घोषणा हुई। टेलिकॉम जैसे सेंसिटिव काम के लिए आपने चीनी कंपनियों को निमंत्रण दिया और आप राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हैं। यही हमारे लिए सबसे बड़ा नुकसान है।
खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे
विदेश मंत्री जयशंकर ने सिंधु जल संधि पर को लेकर कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता। कभी भी खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।