ऋतिक रोशन के पूर्व पत्नी सुजैन खान से दो बेटे हैं। वे दोनों ही माता-पिता के साथ समय-समय पर रहते हैं। लेकिन ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी दोनों बेटों का पूरा ख्याल रखती हैं। हाल ही में सबा आजाद और ऋतिक रोशन के एक बेटे को एक इवेंट में साथ देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किया है।
सबा के साथ खुश दिखा ऋतिक का बेटा
इवेंट में सबा आजाद, बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के बेटे से बातचीत करती दिखीं। वह ऋतिक के बेटे को गाइड कर रही थीं, कहां जाना है? दोनों के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग नजर आ रही थी। सबा, ऋतिक के बेटे को लेकर काफी केयरिंग भी नजर आ रही थीं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए रिएक्शन
सबा आजाद और ऋतिक रोशन के बेटे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें भाई-बहन बता दिया। कुछ यूजर्स का कहना है कि ऋतिक का बेटा, सबा का छोटा भाई लग रहा है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद की उम्र में काफी फर्क है। सबा, ऋतिक से 11 साल छोटी हैं।
सबा आजाद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सबा आजाद के करियर फ्रंट की बात करें तो वह फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिंग करती हैं। इस साल वह अनुराग कश्यप की एक अनाम फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। वहीं ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ नाम का एक प्रोजेक्ट भी कर रही हैं। एक्टिंग के अलावा सबा आजाद बतौर सिंगर भी एक्टिव रहती हैं।