नई दिल्ली, एजेंसी।अगर आप भी कम बजट में एक प्रीमियम और दमदार कैमरा वाला फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर चल रही ‘फ्लिपकार्ट बाय बाय 2025 सेल’ में सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्ड्डद्वह्यह्वठ्ठद्द त्रड्डद्यड्ड&4 स्24 स्नश्व लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है। ग्राहकों के लिए यह किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है क्योंकि एक मिड-रेंज फोन के बजट में उन्हें फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन मिल रहा है।
सेल के दौरान इस फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। 5 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में स्ड्डद्वह्यह्वठ्ठद्द त्रड्डद्यड्ड&4 स्24 स्नश्व को बेहद सस्ते दाम में लिस्ट किया गया है। वैसे तो इस फोन की लॉन्च कीमत 59,999 रुपये थी, लेकिन मौजूदा सेल में यह फोन मात्र 31,999 रुपये में उपलब्ध है। इसका सीधा मतलब है कि ग्राहकों को फ्लैट 28,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी पुराने फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत आप 30,399 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
फीचर्स के मामले में भी यह फोन काफी दमदार है। स्ड्डद्वह्यह्वठ्ठद्द त्रड्डद्यड्ड&4 स्24 स्नश्व में 6.7 इंच की बड़ी ्ररूह्ररुश्वष्ठ डिस्प्ले मिलती है, जो 120॥5 रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे फोन इस्तेमाल करने का अनुभव काफी स्मूथ रहता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें सैमसंग का इन-हाउस श्व&4ठ्ठशह्य 2400द्ग चिपसेट लगाया गया है, जो मल्टीटास्किंग और हाई-ग्राफिक्स गेमिंग को आसानी से हैंडल कर सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,700द्व्रद्ध की बैटरी दी गई है, जो 25ङ्ख की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह सेटअप एस-24 सीरीज जैसा ही फ्लैगशिप कैमरा एक्सपीरियंस देता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह सेल 10 दिसंबर तक जारी रहेगी, इसलिए सस्ते में प्रीमियम फोन खरीदने वालों के पास सीमित समय ही बचा है।
सैमसंग का कैमरा किंग फोन ‘कौिड़यों’ के दाम : 60 हजार वाला स्मार्टफोन मिल रहा सिर्फ 31 हजार में, फ्लिपकार्ट सेल में मची लूट

