पिछले कुछ दिन शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव भरे रहे। पति राज कुंद्रा के ऑफिस और घर पर ईडी की छापेमारी हुई थी। अभी तक इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन वह अपने सोशल मीडिया अकांउट पर ऐसा कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जिससे पता चलता है कि वह भी मौजूदा सिचुएशन को लेकर परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है, जिसमें वह किसी खास इंसान को प्यार करने, सेलिब्रेट करने की बात करती दिखीं।
कौन है वो शख्स
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट की, जिसमें वह जाहिर करना चाह रही हैं कि खुद से प्यार करना, खुद को सेलिब्रेट करना कितना जरूरी है। शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बुक का स्क्रीनशॉट लगाया है। इस बुक में लिखा है- ‘हमें एक अहम बात पर ध्यान देना चाहिए, खुद को सेलिब्रेट करना चाहिए। जब लोग हमें सेलिब्रेट करते हैं, तो अच्छा लगता है, फिर हम खुद को क्यों नहीं सेलिब्रेट करते? हमारी जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा है, इसे हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।’ इस तरह से शिल्पा खुद से प्यार करने की बात करती है, सेल्फ लव की बात करती हैं।
सेल्फ लव पर बात क्यों कर रही हैं
शिल्पा शायद सेल्फ लव पर इसलिए बात कर रही हैं, क्योंकि काफी समय से वह परेशान हैं। इसकी वजह एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा पर हुई ईडी की रेड है। एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन मामले में राज पर यह रेड की गई। साल 2021 में भी राज के खिलाफ इसी मामले में केस हुआ था। दोबारा से यही मामला चर्चा में आ गया है, इसी मामले में ईडी ने राजकुंद्रा से पूछताछ की थी। राज के खिलाफ समन भी जारी किया गया था।
साउथ की फिल्म कर रही हैं
शिल्पा शेट्टी फिल्मों में अब भी एक्टिंग कर रही हैं। इस साल वह एक वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं। इसमें शिल्पा को एक्शन करने का मौका भी मिला था। अगले साल भी वह एक कन्नड़ फिल्म ‘केडी-द डेविल’ में नजर आएंगी। साउथ में भी इस फिल्म के जरिए शिल्पा एक्टिव होना चाहती हैं।