बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति-बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों कानूनी विवादों में है। दरअसल, उनका नाम 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी और ठगी केस से जुड़ा है। इस केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। इस पूरे प्रकरण पर हाल ही में राज कुंद्रा ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। अब शिल्पा शेट्टी ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है।
शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कथित 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच के बीच अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका नाम गलत तरीके से लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी में उनकी भूमिका सीमित और गैर-ऑपरेशनल थी।
टीम की तरफ से जारी किया गया बयान
शिल्पा शेट्टी की टीम की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘इस मामले से मेरा नाम जोड़ने की बेबुनियाद कोशिश से मुझे बहुत दुख हुआ है। कंपनी के साथ मेरा जुड़ाव पूरी तरह से नॉन-एग्जीक्यूटिव था, जिसमें ऑपरेशंस, फाइनेंस, फैसले लेने या किसी भी साइनिंग अथॉरिटी में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। असल में, कई दूसरी जानी-मानी हस्तियों की तरह मैंने भी होम शॉपिंग चैनल के लिए कुछ प्रोडक्ट्स को प्रोफेशनल तौर पर एंडोर्स किया था, जिसके लिए मुझे मिलने वाला पेमेंट अभी भी बकाया है’। जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी के रोजाना के कामकाज, फाइनेंस या फैसले लेने में उनकी (शिल्पा शेट्टी) कोई भूमिका नहीं थी।
कंपनी को करोड़ों का लोन देने की कही बात
शिल्पा शेट्टी ने आगे आरोप लगाया कि उनके परिवार ने कंपनी को एक बड़ी रकम लोन के तौर पर दी थी, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था और वह रकम अभी भी चुकाई नहीं गई है। एक्ट्रेस ने हा, ‘मैं यह रिकॉर्ड पर लाना चाहती हूं कि हमारे परिवार ने कंपनी को लगभग 20 करोड़ रुपये का लोन दिया है और वह रकम अभी भी बकाया है। मुझ पर आपराधिक जिम्मेदारी डालने की यह कोशिश, खासकर लगभग नौ साल की बिना किसी वजह की देरी के बाद, कानूनी तौर पर गलत है और कानून के तय सिद्धांतों के खिलाफ है’।
बोलीं- ‘न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इन तथ्यों के बावजूद, मेरा नाम बेवजह कार्यवाही में घसीटा जा रहा है, जो परेशान करने वाला और गलत है। ऐसे बेबुनियाद आरोप न केवल तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हैं, बल्कि सार्वजनिक तौर पर एक महिला की गरिमा, ईमानदारी और प्रतिष्ठा को भी गलत तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं’। बयान में आगे कहा गया, ‘बॉम्बे हाई कोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर की जा चुकी है, मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और मैं अपने अधिकारों और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए उचित कानूनी उपाय करूंगी’।
राज कुंद्रा ने क्या कहा?
इससे पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी आरोपों से इनकार किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें लिखा कि उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप न सिर्फ तथ्यहीन हैं, बल्कि इन्हें जानबूझकर आपराधिक रंग दिया जा रहा है। उनका कहना है कि यह मामला पहले से ही अदालत के विचाराधीन है और उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है, जिस पर सुनवाई चल रही है।
60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी कोई भूमिका नहीं थी’

