लेटेस्ट न्यूज़
5 Sep 2025, Fri

कहीं जलाए टायर तो कहीं सड़कों पर बैठ नारेबाजी, पीएम मोदी की मां को गाली पर बीजेपी का ऐसा बिहार बंद

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बिहार बंद का असर दिखाई दे रहा है। पटना के पच्छिम दरवाजा मोड़ पर आगजनी कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंद किया। हाथों में स्लोगन भरी तख्तियां लिए कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का महा गठबंधन के मंच से इस्तेमाल किए जाने के विरोध में एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, एम्बुलेंस, और रेलवे को छूट दी गई है।
5 घंटे के बिहार बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर टायर में आग लगाई गई सड़कों पर लोग बैठ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसमें महिलाएं भी शामिल हुईं।
बीजेपी ने साधा INDIA पर निशाना
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सड़क पर बैठकर, हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, आपने देखा कि कुछ दिन पहले इंडिया गठबंधन की यात्रा में इंडिया गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की दिवंगत मां को जिनका राजनीति से कुछ नाता नहीं था। उनको इंडिया के मंच से गाली दी गई। आज, एनडीए पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ पांच घंटे का बिहार बंद कर रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा, एनडीए की ओर से बुलाए गए बंद में बिहार की माताएं और बहनें शामिल हैं। आप गाली देकर भाग नहीं सकते, बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को करारा जवाब देगी।
“यह बेहद शर्मनाक है”
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि पीएम मोदी की दिवंगत मां के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर हमारी पार्टी के किसी व्यक्ति ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया होता, तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते। हम इसकी निंदा करते हैं।
क्या-क्या रहेगा बंद?
बिहार में 5 घंटे का बंद का ऐलान किया गया है। इस बीच जान लीजिए कि सुपबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्या-क्या बंद रहेगा। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। इंटरसिटी बस सेवा, सरकारी संस्थाएं और प्राइवेट बिजनेस बंद रहेंगे। इसी के साथ इस दौरान पेट्रोल पंप और इसके अलावा मेडिकल और जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। साथ ही रेलवे सेवा भी खुली रहेगी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।