टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर व्हाइट शर्ट में पासपोर्ट साइज तस्वीर शेयर की है। दरअसल, यह तस्वीर सुमोना की तब की है, जब वह अपने स्ट्रगलिंग डेज में थीं।
सुमोना ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी पासपोर्ट तस्वीर शेयर की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘आर्काइव से… पासपोर्ट साइज फोटो ढूंढ रही थी। तब मुझे बहुत सारी तस्वीरें मिली और आह, वे सभी…। यह उस समय की तस्वीर है, जब मैं एक एयर होस्टेस बनना चाहती थी। मैं दुनिया की यात्रा करना चाहती थी। मेरा अभिनय करियर नहीं चल रहा था, ऑडिशन पर ऑडिशन, लेकिन कुछ भी क्लिक नहीं कर रहा था। एक दोस्त के दोस्त ने मुझे एक इंटरव्यू दिलाने में मदद की। लेकिन दुर्भाग्य से मेरी लंबाई की वजह से पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई। खैर… मुद्दा यह है… वास्तव में कोई मतलब नहीं है.. यह कई साल पहले मेरे जीवन का एक किस्सा था। पर्सनली शेयर करने का मन हुआ, बाद में डिलीट कर सकती हूं।’
एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने लिखा, ‘Dawwhhhh’, एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, सुंदरता अपनी पूर्ण ताजगी पर’, एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर तस्वीर’, एक और यूजर ने लिखा, ‘आधार कार्ड दिखाओ’, एक और यूजर ने लिखा, ‘स्कूल या कॉलेज की तस्वीर?’, एक और यूजर ने लिखा, ‘कितनी मासूम दिख रही हो मैम आप’, एक और यूजर ने लिखा, ‘मैम, आप इस पासपोर्ट साइज फोटो में प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं।’
सुमोना चक्रवर्ती का करियर
सुमोना चक्रवर्ती “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” और “द कपिल शर्मा शो” में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म “मन” और “बड़े अच्छे लगते हैं” जैसे टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
सुमोना ने शेयर किया पुराना फोटो, बाेलीं- खूब ऑडिशन देती थी, यूजर्स बोले- आधार भी दिखाओ
