गर्मियों की छुट्टियां आते ही बच्चे घूमने की जिद करने लगते हैं और पेरेंट्स इस सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसी कौन-सी जगह चुनी जाए, जहां बच्चों को मजा भी आए और सफर कंफर्टेबल भी हो। अगर आप भी ऐसी जगह की तलाश में हैं, तो देहरादून आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सिर्फ अपने शांत वातावरण, हरियाली और पहाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी कई ए़डवेंचरस जगहों, नेचुरल खूबसूरती और एडवेंचर स्पॉट्स के लिए भी मशहूर है।
खासतौर पर बच्चों के लिए यहां फन पार्क, वाइल्डलाइफ सेंचुरी, एडवेंचर स्पोर्ट्स और खूबसूरत पिकनिक स्पॉट्स मौजूद हैं, जो इस ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं। अगर आप इस गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ एक मजेदार और रोमांचक ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो देहरादून की इन जगहों की सैर जरूर करें। ये न सिर्फ बच्चों के लिए एंटरटेनिंग होगी, बल्कि उन्हें नई चीजें सीखने और नेचुरल सुंदरता को करीब से महसूस करने का भी मौका मिलेगा। चलिए जानते हैं बच्चों संग घूमने वाली देहरादून की बेस्ट जगहें।
आनंद वन , नेचर और एडवेंचर का परफेक्ट स्पॉट
अगर आप अपने बच्चों को नेचर के करीब लाना चाहते हैं, तो आनंद वन एक बेहतरीन जगह है। ये एक खूबसूरत नेचर पार्क है, जहां बच्चे हरियाली, वाइल्डलाइफ और शांति का आनंद ले सकते हैं। यहां नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग और बच्चों के लिए मजेदार एक्टिविटीज का मजा लिया जा सकता है।
भुल्ला ताल, बोटिंग और पिकनिक स्पॉट
अगर आपके बच्चे झील और बोटिंग पसंद करते हैं, तो उन्हें लैंसडाउन के भुल्ला ताल जरूर ले जाएं। ये एक खूबसूरत आर्टिफिशियल झील है, जो अपनी साफ-सफाई और नेचुरल सुंदरता के लिए जानी जाती है। यहां आप बच्चों को बोटिंग करा सकते हैं। झील के किनारे पिकनिक मना सकते हैं और हंसों को खाना खिलाने का मजा लें सकते हैं। ये जगह बच्चों के एंटरटेनमेंट और रिलैक्सेशन के लिए परफेक्ट है।
लच्छीवाला नेचर पार्क, जंगल के बीच एडवेंचर और मस्ती
अगर आप बच्चों के साथ जंगल की सैर और नेचर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो लच्छीवाला नेचर पार्क बेस्ट ऑप्शन है। ये पार्क हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है और यहां छोटी नदियां और नेचुरल वॉटर करंट्स बहती हैं। यहां ट्रैकिंग, वॉटर एक्टिविटीज और वाइल्ड लाइफ को देखने का मजा लें सकते हैं। यहां आकर बच्चों को नेचर और वाइल्डलाइफ का एक्सपीरियंस देने के लिए ये जगह बेहतरीन है। ये जगह देहरादून की हरिद्वार रोड पर स्थित है।
धनौल्टी , बर्फीली पहाड़ियों का आनंद लें
अगर आप देहरादून से थोड़ा आगे जाकर ठंडी हवाओं और बर्फीली वादियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो धनौल्टी परफेक्ट जगह है। यहां का शांत वातावरण और घने देवदार के जंगल बच्चों को बहुत पसंद आएंगे। ये जगह नेचुरल ब्यूटी और एडवेंचर के लिए मशहूर है। यहां आएं तो कैंपिंग और स्नो एडवेंचर का मजा जरूर लें।