लेटेस्ट न्यूज़
27 Dec 2025, Sat

तेजस्वी परिवार के नहीं हुए, भला बिहार की जनता के सगे कैसे होंगे: अनुराग सिंह ठाकुर

मधुबनी।  पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मधुबनी जि़ले की राजनगर विधानसभा में युवा चौपाल व सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो तेजस्वी यादव अपने परिवार के सगे नहीं हुए वो भला बिहार की जनता के सगे कैसे होंगे इसलिए बिहार की जनता का भरोसा सिफऱ् एनडीए सरकार पर है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा  आरजेडी-तेजस्वी जी इस ग़लतफ़हमी में ना रहें कि पोस्टर बैनर से लालू जी की फोटो ग़ायब करने से बिहार उनका जंगलराज-भ्रष्टाचार भूल जाएगा। राजद कांग्रेस की सत्ता मतलब गुंडइ रंगदारी और कट्टा, यह जब भी सत्ता में आते हैं तो कट्टे वाले को संरक्षण देते हैं और कट्टे के बल पर अपराध रंगदारी और फिरौती के बल पर पैसा कमाने का काम भी करते थे। राजद और कांग्रेस फिर से बिहार में जंगलराज कायम कर बिहार को गर्त में धकेलना और यहां अपहरण उद्योग अवैध आर्म्स फैक्ट्री और कॉन्ट्रैक्ट किलर की फौज खड़ी करना चाहते हैं। जंगल राज और अपराधी के मानसिकता वाले 20 साल सरकार से बाहर रहने के बावजूद उनकी फितरत बदली नहीं है। इसीलिए जनता का भरोसा सिफऱ् एनडीए की सरकार पर है और इन चुनावों में भी जनता एनडीए को भारी मतों से जिताने जा रही है
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा  जो तेजस्वी अपने पिता के नहीं हुए, भाई के नहीं हुए बहनों से किनारा कर लिया वो भला बिहार की जनता के यहाँ की माताओं बहनों के क्या होंगे। तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि वह बिहार के युवाओं को नौकरी देंगें । इनसे कोई पूछे कि रेलवे में नौकरी देने के एवज में लालूजी ने बिहार और देश के कितने गरीब युवाओं से उनका जमीन जमीन हड़पा ।
तेजस्वी बताएं कि लालूजी इस करप्शन में उनकी कितनी हिस्सेदारी थी । गरीब गुरबों, पिछड़ों की बात करने वाले इस परिवार ने दरअसल गरीब गुरबों और पिछड़ों को ठगा ही है। इन्होंने बिहार के तीन पीढ़ी को बर्बाद किया है और बिहार को इन्होंने सौ साल पीछे धकेल दिया मगर इन्हें इस बात का ना कोई अफ़सोस न कोई ग्लानि और न इन्होंने इस पाप के लिए माफ़ी माँगी है ।अगर बिहार को बचाना है, अगर आगे आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखना है तो हमें राजद जैसे अराजक और कांग्रेस जैसे करप्ट पार्टी से बिहार को बचाना पड़ेगा

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।