लेटेस्ट न्यूज़
2 Jan 2025, Thu

फिल्म की रिलीज से पहले निर्देशक ने सुधारी तृप्ति की छवि, अभिनेत्री को लेकर किया बड़ा दावा

भूल भुलैया 3 इस दिवाली को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे कई स्टार कलाकार अहम भूमिका में हैं। अब हाल ही में निर्देशक अनीस बज्मी ने फिल्म में तृप्ति को लेकर एक ट्विस्ट का संकेत देते हुए कहा कि उनका अभिनय दर्शकों को हैरान कर देगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्तिक के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देख दर्शक जरूर तारीफ करेंगे।
हाल ही में बातचीत में अनीस बज्मी ने खुलासा किया कि ट्रेलर भले ही कुछ और ही संकेत दे रहा हो, लेकिन फिल्म में तृप्ति की भूमिका कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है और कहानी में आने वाले ट्विस्ट के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि शुरू में टीम ने इस भूमिका के लिए दूसरे कलाकारों पर विचार किया था, लेकिन उन्हें कास्ट करना एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हुआ।
निर्देशक ने कहा कि वह सिर्फ फिल्म के कुछ गानों में ही नहीं दिखेंगी बल्कि, उनका किरदार और अभिनय दर्शकों को हैरान कर देगा। फिल्म उनकी भूमिका की गहराई को सामने लेकर आएगा, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी भूमिका और अभिनय से सभी को चौंका देंगी। दर्शक यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे, ‘अच्छा, इस तरह का है उनका रोल? हमने तो कभी सोचा ही नहीं था।’
अनीस ने आगे कहा कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत महत्वपूर्ण है, लेकिन सफलता के लिए अक्सर किस्मत की जरूरत होती है। हालांकि, तृप्ति में कई तरह के गुण हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री न केवल प्रतिभाशाली और समर्पित हैं, बल्कि सेट पर सबके साथ काफी अच्छा व्यवहार भी करती हैं।
एनिमल में भी की अभिनेत्री के अभिनय की तारीफ
अनीस ने रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में तृप्ति के काम की भी प्रशंसा की , उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ती ही जा रही है। निर्देशक ने कहा कि तृप्ति को अचानक यह लोकप्रियता हासिल नहीं हुई। इसके पीछे उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *