लेटेस्ट न्यूज़
31 Jul 2025, Thu

व्हाइट हाउस तक छावा की गूंज… डोनाल्ड ट्रंप के करीबी ने काश पटेल को बना दिया विक्की कौशल

वॉशिंगटन, एजेंसी। सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद से ही लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म छावा सुर्खियों में है। फिल्म के कई वीडियो मीम्स के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे ही एक वीडियो क्लिप की गूंज अमेरिका तक है। डोनाल्ड ट्रंप के करीबी ने इसे अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी डैन स्काविनो ने छावा फिल्म का एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें अभिनेता विक्की कौशल की जगह काश पटेल का चेहरा लगाया गया है। वीडियो में काश पटेल विक्की की तरह ही जश्न मनाते दिख रहे हैं।
स्काविनो ने वीडियो के साथ कमिंग सून (जल्द आ रहा है) लिखा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसका मतलब निकाल रहे हैं।
एफबीआई डायरेक्टर बनने की रेस में काश
भारतवंशी काश पटेल अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर बनने की रेस में शामिल हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके नाम को आगे बढ़ा चुके हैं। अगले हफ्ते तक इस पर फाइनल फैसला हो जाएगा। काश पटेल को लेकर डेमोक्रेटिक सांसद लगातार सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में जिस तरीके से छावा का मीम्स ट्रंप ने शेयर किया है, उसे काश के तेजी से आगे बढ़ने का संकेत है।
यूजर्स ने लिखा- व्हाइट हाउस तक पहुंचा बॉलीवुड
स्काविनो के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड अब अमेरिका के व्हाइट हाउस तक पहुंच चुका है। कुछ यूजर्स ने बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के साथ काश की तस्वीरें शेयर की है। वहीं काश ओनली नाम से हैशटैग भी चलाया जा रहा है। भारतवंशी काश पटेल लंबे वक्त से अमेरिकी खुफिया विभाग में पदस्थ रहे हैं। ट्रंप के करीबी माने जाते हैं।
वहीं छावा से जोड़कर काश का मीम्स वीडियो शेयर करने वाले डैन स्काविनो डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया देखते हैं। वे व्हाईट हाउस में भी ट्रंप की विशेष टीम में हैं। ट्रंप के लिए स्काविनो सोशल मीडिया कैंपेन भी तैयार कर चुके हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *