लेटेस्ट न्यूज़
22 Nov 2025, Sat

न्यूयॉर्क की गवर्नर ने की सराहना, समर्थकों की भाषा पर भड़ास भी निकाली, कहा- सहन नहीं…

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात की। इस मुलाकात के तुरंत बाद न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक कड़ी प्रतिक्रिया जारी की और ममदानी पर हो रहे इस्लामोफोबिक हमलों की खुले शब्दों में निंदा की। होचुल ने राष्ट्रपति ट्रंप की इस बात के लिए सराहना भी की।
होचुल ने कहा कि ट्रंप और ममदानी की मुलाकात राज्य के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ने लागत कम करने और सार्वजनिक सुरक्षा जैसे साझा मुद्दों पर सहयोग की बात की। लेकिन उन्होंने साथ ही रिपब्लिकन नेताओं की ओर से ममदानी को ‘जिहादी’ कहने जैसी टिप्पणियों को अस्वीकार्य बताया। साथ ही इस्लामोफोबिक और राजनीति के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने साफ कहा कि न्यूयॉर्क में ऐसी बयानबाजी की कोई जगह नहीं है और वह इस तरह की भाषा का कड़ा विरोध करेंगी।
होचुल ने रिपब्लिकन नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि ममदानी की पृष्ठभूमि, धर्म और पहचान का राजनीतिक इस्तेमाल करना नैतिक रूप से गलत और लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इन हमलों को नकारना एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन राज्य सरकार किसी भी तरह के भेदभावपूर्ण राजनीतिक हथकंडे को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वह व्हाइट हाउस के साथ तभी सहयोग करेंगी, जब राज्य के हित सुरक्षित रहेंगे।
ममदानी के समर्थन में बड़ा बयान
ममदानी के चुनाव जीतने के बाद यह पहली बार था जब होचुल ने इतनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह न्यूयॉर्क के हित में ट्रंप और ममदानी दोनों के साथ काम करने को तैयार हैं, लेकिन यह सहयोग तभी होगा जब राज्य की मूल्यों और प्राथमिकताओं से समझौता नहीं किया जाएगा। होचुल का यह बयान ट्रंप-ममदानी मुलाकात के राजनीतिक महत्व को और बढ़ाता है, साथ ही यह भी संदेश देता है कि राज्य सरकार ममदानी के खिलाफ किसी भी प्रकार की घृणा-राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।
व्हाइट हाउस में असामान्य मुलाकात
इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप और 34 वर्षीय मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। ट्रंप के दफ्तर में ममदानी की मौजूदगी को राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण संकेत माना गया, क्योंकि वह एक सोशलिस्ट-डेमोक्रेट पृष्ठभूमि से आते हैं, जबकि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख चेहरे हैं। ममदानी जनवरी 2026 में पद संभालेंगे और वह पिछले एक सदी में न्यूयॉर्क के सबसे युवा मेयर बनने जा रहे हैं। वहीं ट्रंप 79 वर्ष की उम्र में अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र में राष्ट्रपति चुने गए नेता हैं। दोनों के बीच यह मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी असामान्य मानी जा रही है, जिसने राष्ट्रीय और स्थानीय राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है।
ट्रंप-ममदानी बातचीत के साथ ही रिपब्लिकन के भीतर असंतोष भी सामने आया, जहां कुछ नेता ममदानी की विचारधारा और पहचान को लेकर लगातार हमले कर रहे थे। होचुल का बयान इस विवाद पर राज्य सरकार की स्पष्ट स्थिति बताता है। यह मुलाकात जहां कुछ साझा मुद्दों पर सहयोग के संकेत देती है, वहीं यह भी उजागर करती है कि पहचान-आधारित राजनीति के मुद्दे आने वाले महीनों में न्यूयॉर्क की राजनीति को और गर्म कर सकते हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।