कहा जाता है कि किस्मत का कोई भरोसा नहीं होता है, ये कब आपको फर्श से उठाकर अर्श पर और अर्श से उठाकर फर्श पर पटक दे! इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है। इससे जुड़े कई किस्से आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक किस्सा सामने आया है। जहां एक आदमी पहले लॉटरी जीतकर अपने लिए आलिशान घर बनवाया और आज उसकी किस्मत ने उससे वो सबकुछ छीन लिया जो उसे कभी दिया था।
ये कहानी है एडविन कास्त्रो की, जिनकी किस्मत ने एक समय ऐसा दिया कि वो एक झटके में करोड़पति बन गए और अब हालत ऐसी हो गई है कि किस्मत ने उनसे उनका सबकुछ छीन लिया है। जहां वह एक झटके में अरबों के मालिक बने, लेकिन एक हादसे में फिर वहीं पहुंच गए, जहां से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। साल 2022 में वो उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने $2।04 बिलियन की राशि जीती थी, अगर आप इस राशि को भारतीय करेंसी में कंवर्ट करे तो ये 16932 करोड़ रुपये होते हैं।
इस जीत के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरीके से बदल चुकी थी। एडविन ने भी इस जीत के बाद अपनी शान-ओ-शौकत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे पहले उन्होंने हॉलीवुड हिल्स में अपने लिए $25।5 मिलियन का हॉलीवुड हिल्स में आलीशान मेंशन खरीदा। इसके अलावा उन्होंने $4 मिलियन और खर्च किए और अपने माता-पिता के लिए जापानी-स्टाइल घर वाला भव्य बंगला खरीदा और $47 मिलियन का बेल एयर का भव्य बंगला खरीदा।
हालांकि अब एक बार फिर वो चर्चा में है क्योंकि लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी भीषण आग ने उनसे उनका सबकुछ छीन लिया है। उनकी कई सारी प्रॉपर्टी आग की चपेट में आकर राख में तब्दील हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बीचफ्रंट प्रॉपर्टी, जो $3।8 मिलियन की पॉपर्टी जलकर एकदम खाक हो गई। इस किस्से को जानने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि किस्मत का कोई भरोसा नहीं है और ये आपका साथ कभी भी छोड़ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग अभी भी बेकाबू है। जिस कारण अब तक कम से कम 16लोगों की जान जा चुकी है और अब तक 16लोगों की जान जा चुकी है।