सीजन की शुरुआत होने वाली है ऐसे में गर्मी में बिकने वाले प्रोडक्ट्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। गर्मी के लिए कंज्यूमर्स के साथ साथ कंपनियों ने भी उन्हें इस गर्मी में सस्ते में ठंडे का अहसास का दिलाने के लिए कमर कस ली है। गर्मियों के मद्देनजर कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट इंडस्ट्री भी एक्टिव हो गई है और मार्केट में ज्यादा कंज्यूमर्स जोड़ने की स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है।
गर्मियों में सबसे ज्यादा लोग कोल्ड ड्रिंक या छाछ पीते हैं। ऐसे मेंकैम्पा से लेकर कोका कोला और अमूल जैसी दिग्गज कंपनियां गर्मियों में अपनी सेल बढ़ाने और प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए 10 रुपये के प्रोडक्ट बेचने को बेताब हैं।
10 रुपए का सामान बेचने को तैयार
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, डेयरी प्रोडक्ट्स से लेकर फ्रूट ड्रिंक्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स तक, दिग्गज कंपनियां कार्बोनेटेड ड्रिंक सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में लगी हैं। इसके अलावा, अमूल, पारले एग्रो, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स खासतौर पर कैम्पा और कोका कोला जैसी कंपनियां भी अपने 10 रुपये के प्रोडक्ट मार्केट में उतारने को तैयार हैं।
सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में हलचल
मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने हाल ही में Campa ब्रांड को फिर से भारत में लॉन्च करके कम कीमत वाले कार्बोनेटेड ड्रिंक मार्केट में हलचल मचा दी है। इसके बाद कंपनी ने स्पिनर और रसिका ग्लुको ड्रिंक भी रुपए में मार्केट में लांच की है, जिससे सस्ते ड्रिंक मार्केट में कम्पटीशन बढ़ गया है।
कैम्पा को टक्कर देने और कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए Coca-Cola ने भी इस प्राइस कैटेगरी में अपनी रणनीति को मजबूत किया है। कोका कोला ने सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में कम्पटीशन बढ़ाने के लिए 10 रुपए में छोटी बोतल लॉन्च करने का प्लान बनाया है। इसके अलावा 2021 में पारले एग्रो ने Frooti का 10 रुपये कीमत वाला छोटा पैक लॉन्च किया है।