मुंबई। भारतीय वायुसेना अब अपनी डीप-स्ट्राइक क्षमता को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, भारत इजराइल से एडवांस AIR LORA ( Long Range Artillery) मिसाइल खरीदने को लेकर मूल्यांकन कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने इजराइल की Rampage ALCM मिसाइल इस्तेमाल की थी, जिसने पाकिस्तान के एयरबेस पर कहर बरसा दिया था।
हालांकि, Rampage ALCM मिसाइल की एक कमजोरी यह थी कि इसे लॉन्च करने के लिए एयरक्राफ्ट में मौजूद पायलटों को दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम के काफी करीब जाना पड़ता था। चूंकि, पाकिस्तान चीन से HQ-9 और LY-80 जैसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम खरीद रहा है, जिससे भारतीय लड़ाकू विमानों के लिए चुनौती थोड़ी बढ़ सकती है। ऐसे में भारतीय वायुसेना को लंबी दूरी से हमला करने वाली मिसाइल चाहिए, ताकि लड़ाकू विमान सुरक्षित दूरी से ही दुश्मन के एयरबेस को तबाह कर सकें।
मिसाइल कितनी ताकतवर?
इसी जरूरत को पूरा करेगा AIR LORA। इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की ओर से विकसित ये एडवांस एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (ALBM) करीब 400 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के हाई वैल्यू टारगेट्स पर सटीक वार कर सकती है। इसकी सुपरसोनिक स्पीड, INS/GPS नैविगेशन, एंटी-जैमिंग तकनीक और डीप-पेनेट्रेशन वॉरहेड इसे बेहद खतरनाक बनाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, Su-30 MKI जेट एक साथ 4 AIR LORA मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है।
कितनी बढ़ेगी भारत की ताकत?
अगर भारत इस मिसाइल को अपने Su-30 MKI, MiG-29 और जगुआर जैसे बेड़े से इंटीग्रेट कर देता है तो भारतीय लड़ाकू विमान पाकिस्तान के कराची, बहावलपुर या रावलपिंडी जैसे एयरबेस को भारतीय सीमा के अंदर से ही टारगेट कर सकते हैं। यही नहीं, चीन के खिलाफ LAC पार भी स्ट्रेटेजिक टारगेट्स को तबाह करने की भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
खास बात ये है कि भारत ने एयरो इंडिया 2023 में BEL और इजराइल IAI के बीच इस मिसाइल को भारत में ही बनाने के लिए समझौता किया था। नौसेना पहले से ही LORA के जमीन और समुद्र से लॉन्च वर्जन का इस्तेमाल कर रही है और अब एयर LORA के जुड़ने से भारत की त्रि-सेना स्ट्राइक क्षमता को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा।
भारतीय वायु सेना की ये जरूरत होगी पूरी, इजराइल से भारत को मिलेगी AIR LORA मिसाइल… इतनी दूरी से तबाह होगा पाकिस्तान
