नईदिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से पुणे में सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरु हो रहा है. पहला टेस्ट 8 विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव की संभावना जताई जा रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं. इस पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.
पुणे टेस्ट की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के खेलने न खेलने पर स्थिति स्पष्ट कर दी है. गंभीर ने कहा है कि पंत इंजरी से उबर चुके हैं और दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गंभीर के इस बयान के बाद अब यह तय हो गया है कि पंत पुणे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
बेंगलोर टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत को उसी घुटने में चोट लग गई थी जिसका ऑपरेशन हुआ था. पंत के घुटने पर जडेजा की गेंद लगी थी जिससे उनके घुटने में सूजन आ गई थी और उन्हें विकेटकीपिंग छोडऩी पड़ी थी. पंत को चोट लगने के बाद मैच में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी.
ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. इस बात को उन्होंने बेंगलोर टेस्ट में इंजरी के बावजूद साबित किया था. पंत ने इंजरी कैरी करते हुए दूसरी पारी में शानदार 99 रन बनाए थे. निराशाजनक रुप से वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन उनकी इसी पारी की बदौलत भारत पारी की हार टाल सका था.