लेटेस्ट न्यूज़
26 Oct 2025, Sun

गोल्फ कोर्स के हमले में बाल-बाल बचे थे ट्रंप, सुनवाई के दौरान एफबीआई के स्नाइपर ने दी गवाही

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बीते साल राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान पेनसिल्वेनिया में जानलेवा हमले की कोशिश हुई थी। उस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे। उसके कुछ हफ्ते बाद ही ट्रंप को उनके फ्लोरिडा स्थित गोल्फ कोर्स में फिर से निशाना बनाने की कोशिश हुई, लेकिन हमले से पहले ही हमलावर को पकड़ लिया गया। अब उस मामले की सुनवाई के दौरान पता चला है कि गोल्फ कोर्स के हमले में भी ट्रंप बाल-बाल ही बचे थे। एफबीआई के स्नाइपर ने अदालत में दी अपनी गवाही में बताया है कि हमलावर जिस जगह झाड़ियों में छिपा हुआ था, वह जगह हमले के लिए सबसे सटीक थी और वहां से ट्रंप पर निशाना लगाना भी आसान था।
एफबीआई एजेंट ने दी गवाही
एफबीआई के स्नाइपर एजेंट निकोलस श्नेल ने बताया कि वेस्ट पाम बीच स्थित ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब की बाड़ के पास तैनात स्नाइपर छठे होल से लगभग 126 फीट (38 मीटर) दूर था और वह झाड़ियों में इतनी अच्छी तरह से छिपा हुआ था कि उसे पकड़ना मुश्किल था। घटनास्थल से बरामद एसकेएस राइफल की प्रभावी रेंज लगभग 350 मीटर (1,150 फीट) है, जो छिपने के स्थान से ग्रीन तक की दूरी का लगभग 10 गुना है। ग्रीन एरिया में ही ट्रंप गोल्फ खेलने वाले थे। श्नेले ने कहा कि कोई भी सक्षम निशानेबाज आसानी से अपने लक्ष्य को भेद सकता था, लेकिन घटनास्थल से बरामद दूरबीन ने निशाना साधना और भी आसान बना दिया होगा।
बीते साल ट्रंप पर हमले की थी तैयारी
बता दें कि रयान राउथ को ट्रंप के गोल्फ कोर्स से पकड़ा गया था, उस पर ट्रंप पर हमले की साजिश रचने का आरोप है। राउथ के खिलाफ मुकदमे में गुरुवार को गवाही का छठा दिन था। अभियोजकों के अनुसार, राउथ ने 15 सितंबर, 2024 को वेस्ट पाम बीच कंट्री क्लब में ट्रम्प के गोल्फ खेलने के दौरान झाड़ियों के बीच से राइफल तानने से पहले ट्रम्प की हत्या की साजिश रचने में हफ्तों बिताए थे। गोल्फ खेलते हुए ट्रंप को निशाना बनाने से पहले ही राउथ को पकड़ लिया गया था। हालांकि राउथ ने खुद को निर्दोष बताया है।
हमले की योजना के लिए रेकी भी की थी
गुरुवार को, पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक जासूस ने गवाही दी कि ट्रंप की हत्या के प्रयास से लगभग एक हफ्ते पहले, राउथ जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आया था और एक एट्रियम में कुछ समय बिताया था जहां से वह ट्रंप के विमान को उड़ान भरते हुए देख सकता था। जासूस ने बताया कि उन्होंने कई सुरक्षा वीडियो देखे थे, जिनमें उस व्यक्ति के रास्ते का अनुसरण किया गया था जब वह पार्किंग गैराज में गया, एट्रियम तक गया, विमान को उड़ते हुए देखा और फिर हवाई अड्डे से निकल गया।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।