लेटेस्ट न्यूज़
24 Feb 2025, Mon

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, बोले- आपने अपना वादा 4 महीने में पूरा किया

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सीने में चुभेगी कश्मीर की Z मोड़ टनल, 30% तक बढ़ सकेगा कारोबार, जानें देश के लिए क्यों है ये खास? उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर की जनता से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हो गए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं भी किसी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको (पीएम मोदी), आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप (पीएम मोदी) राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे। आज इस अवसर पर मैं आपको इतनी ठंड में यहां आने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। आपका जम्मू-कश्मीर से बहुत पुराना रिश्ता है, हमें उम्मीद है कि आप बार-बार यहां आएंगे, हमारे बीच रहेंगे और हमारी खुशियों में शामिल होंगे। उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से सीमा पर शांति प्रक्रिया से दूरदराज के इलाकों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, चाहे माछिल, गुरेज, करनाह या केरन हो, अधिक पर्यटकों के आने से लोगों को विकास और पर्यटन के मामले में फायदा हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोनमर्ग सुरंग के खुलने से ऊपरी इलाकों के लोगों को अब मैदानी इलाकों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सड़क संपर्क साल भर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने जेड-मोड़ सुरंग निर्माण परियोजना में शामिल सात नागरिकों को याद किया, जिन्हें पिछले साल गगनगीर में आतंकवादियों ने मार डाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *