लेटेस्ट न्यूज़
2 May 2025, Fri

बिखराव के दौर में एकता हमारी ताकत…लोकसभा में महाकुंभ पर बोले PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी सदन में महाकुंभ पर बोले. उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए यूपी खासतौर से प्रयागराज के लोगों का धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी खासतौर से प्रयागराज की जनता का विशेष धन्यवाद। आम लोगों के सहयोग से महाकुंभ सफल हुआ। दुनिया को महाकुंभ ने विराट स्वरूप दिखाया। समाज के सभी कर्मयोगियों का धन्यवाद।
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान रहा। महाकुंभ सिर्फ एक आयोजन नहीं, यह जनता जनार्दन के संकल्पों और श्रद्धा की प्रेरणा है। जैसे गंगा को लाने के लिए भगीरथ प्रयास लगे, वैसे ही महाकुंभ भी सबके प्रयासों का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने और क्या कहा?
पीएम ने कहा, ‘पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हमने महसूस किया था कि कैसे देश तैयार हो रहा है, महाकुंभ ने इसे और दृढ़ किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ एक ऐसा अहम पड़ाव है जिसमें जागरूक होते देश का प्रतिबिंब नज़र आता है। भारत में महाकुंभ का उत्साह दिखा। सुविधा और असुविधा की चिंता से ऊपर उठते हुए कोटि कोटि श्रद्धालु जुटे, यह हमारी ताक़त है। जब महाकुंभ के पवित्र जल को मॉरीशस के गंगा तालाब में अर्पित किया गया तो श्रद्धा और उत्सव का माहौल देखने लायक था।’
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र से, हर कोने से आए लोग एक हो गए और अहम् त्याग कर वयम् के भाव से प्रयागराज में जुटे। महाकुंभ में छोटे-बड़े का कोई भेद नहीं था, यह दिखाता है कि एकता का अद्भुत तत्व हमारे अंदर रचा बसा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकुंभ से प्रेरणा लेते हुए हमें नदी उत्सव की परंपरा को नया विस्तार देना होगा, हमें इस बारे में जरूर सोचना चाहिए जिससे वर्तमान पीढ़ी को पानी का महत्व समझ में आएगा और नदियों की साफ-सफाई के साथ-साथ नदियों की रक्षा भी होगी।
इससे पहले पीएम मोदी ने 4 फरवरी को लोकसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विकसित भारत पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। विपक्ष पर राजनीतिक प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, यह हमारा केवल तीसरा कार्यकाल है। हम आने वाले वर्षों में भी काम करना जारी रखेंगे।
विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला
विपक्ष ने सोमवार को रेल मंत्रालय की आलोचना करते हुए कहा कि इंस्टाग्राम रील बनाने से इस सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज को कोई मदद नहीं मिलेगी, जो सरकार के कथित कुप्रबंधन के कारण वेंटिलेटर पर है। तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि रेल दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को किसी भी तरह के मुआवजे से वापस नहीं लाया जा सकता। उन्होंने कहा कि टिकट रद्द करने पर शुल्क लगाना यात्रियों के लिए अत्याचार है।
इस बीच, कांग्रेस और तृणमूल सहित विपक्षी दलों ने कई डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र जारी करने और परिसीमन में चुनाव आयोग की चूक पर चर्चा की मांग को अस्वीकार कर दिए जाने पर राज्यसभा से वाकआउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *