लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस को रमजान व होली सहित अन्य आगामी त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब व एक्स सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर रेलवे ट्रैकों की निगरानी की जाए। थाना प्रभारी अपने पास रेलवे ट्रैक का नक्शा भी रखें।
रविवार को पुलिस मुख्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने महाकुंभ में बेहतर कार्य करने के लिए पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाए।
‘होलिका दहन को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली जाएं’
आगामी पर्वों को लेकर धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों व शांति समितियों के साथ बैठक करके आयोजनों की जानकारी हासिल कर लें। बैठक में अगर कोई विवादित मुद्दा सामने आता है तो तत्काल उसका हल निकाला जाए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली जाएं।
पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश
साथ ही आयोजकों से बातचीत कर यातायात सहित सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं। डीजीपी ने थाना प्रभारियों को रेलवे ट्रैक का नक्शा पास रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि रेलवे ट्रैकों के किनारे बसे गांवों व कालोनियों में रहने वाले लोगों का पूरा ब्योरा पुलिस के पास होना चाहिए। उन्होंने पत्थरबाजी की आशंका के मद्देनजर पुलिस को सतर्क रहने को कहा है।
भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीजीपी ने होली पर पिछले वर्षों में हुए समारोहों का अध्ययन कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के अकाउंटों की विशेष निगरानी के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन अकाउंट्स को भी खंगालने को कहा है जिन पर महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं व आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की गई थी। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुपों व चैनलों पर भी नजर रखने के निर्देश डीजीपी ने दिए हैं।
रमजान-होली को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, रेलवे ट्रैक से लेकर सोशल मीडिया तक… 24 घंटे रहेगी नजर
