लेटेस्ट न्यूज़
4 Sep 2025, Thu

हंगामा, तोड़फोड़ और लाठीचार्ज… पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और एलएलबी छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी के गदिया के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों का आक्रोश सोमवार को भड़क उठा। आक्रोशित छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा। सुबह से ही शुरू हुए धरना प्रदर्शन व हंगामे के कारण परिसर में दिनभर अराजकता रही।
दोपहर में छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद किया तो संस्थान प्रबंधन के लोगों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में देर रात एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन भी किया।
करीब 24 लोग जख्मी हुए
इस दौरान मौजूद पुलिस ने हालात बेकाबू होते देख छात्रों को लाठी फटकार कर खदेड़ना शुरू कर दिया। इससे नाराज कुछ छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी पर पथराव कर शीशे इत्यादि तोड़ दिए, तो पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी चपेट में आकर करीब 24 लोग जख्मी हो गए। इनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बाद भी यहां एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी में अवैध तरीके से प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन हो रहा है। बीते कई दिनों से इस मामले पर यहां के छात्र आंदोलित हैं।
नारेबाजी से हालात तनावपूर्ण
सोमवार सुबह छात्र यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ व आसपास के जिले के कुछ एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गए। नारेबाजी से हालात तनावपूर्ण होने पर कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद करके आवागमन बंद कर दिया।
सुरक्षा कर्मियों की छात्रों से भिड़ंत
पुलिस के अनुसार, इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के कुछ लोगों व सुरक्षा कर्मियों की छात्रों से भिड़ंत गई। दोनों ओर से गेट बंद करवाने व खुलवाने को लेकर मारपीट शुरू होने से परिसर में अराजकता फैल गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी फटकार पड़ी।
छात्रों ने चौकी में तोड़फोड़ कर तोड़े शीशे
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी हर्षित चौहान ने स्थिति को संभालने के लिए छात्रों से बातचीत का भी प्रयास किया। विफल होने पर पुलिस कुछ छात्रों को पकड़ कर गदिया चौकी ले गई। इससे नाराज छात्रों ने चौकी पर तोड़फोड़ कर शीशे इत्यादि तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यूनिवर्सिटी में एएसपी समेत तीन सीओ व भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उधर, पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे डीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजे करते हुए लाठीचार्ज करने वालों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की।
विद्यार्थियों में फैलाया जा रहा भ्रम
श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में हुए हंगामे पर रजिस्ट्रार प्रो. नीरजा जिंदल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर विद्यार्थियों में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि एलएलबी के कोर्स को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं मिली है। जो सही नहीं है। बकायदा सत्र 2022-23 का अनुमोदन दस्तावेज काउंसिल की बेबसाइट पर अपलोड है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने चार काउंसिल को 2027 तक का अनुमोदन संबद्धता शुल्क भी अदा कर रखा है। विद्यार्थियों में फैले भ्रम को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक शपथ-पत्र भी जारी किया है। किसी भी विद्यार्थी को भविष्य में कोर्स के अनुमोदन अथवा डिग्री की वैधता कि समस्या नहीं आएगी। प्रत्येक विद्यार्थी के सुरक्षित भविष्य के लिए विश्वविद्यालय वचनबद्ध है।
छात्रों व कॉलेज के कुछ लोगों के बीच हुई मारपीट से हालात बिगड़े। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं। अर्पित विजयवर्गीय, एसपी

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।