तेहरान/वाशिंगटन, एजेंसी। वेनेजुएला में घुसकर अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर की गई अमेरिकी कार्रवाई ने पूरी दुनिया में भूचाल मचा दिया है। इस बीच ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। अब अमेरिकी नेता ने ईरान के सुप्रीम लीडर को जान से मारने की धमकी दी है। अमेरिकी सीनेटर और रिपब्लिकन नेता के लिंडसे ग्राहम ने ऐसा बयान दिया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सनसनी फैला दी।
‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मार देंगे’, अमेरिकी सांसद की धमकी
अमेरिका और ईरान के बीच पहले से ही जारी तनाव अब और बढ़ गया है। अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर (सांसद) लिंडसे ग्राहम ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर ईरानी अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मारना या घायल करना जारी रखते हैं तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घातक कार्रवाई का सहारा ले सकते हैं। उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि अगर ईरानी नेतृत्व अपने ही लोगों के खिलाफ हिंसा जारी रखेगा तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें मार देंगे।
खामेनेई को बताया धार्मिक नाजी
उन्होंने खामेनेई को एक धार्मिक नाजी बताते हुए कहा कि वो एक धार्मिक नाजी है, जो अपने ही लोगों को मारता है और दुनिया को आतंकित करता है। ग्राहम ने यह टिप्पणी फॉक्स न्यूज पर अपनी मौजूदगी के दौरान कीं। जिसमें उन्होंने ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र किया। ‘द शॉन हैनिटी शो’ के दौरान ईरानी नागरिकों को संबोधित करते हुए ग्राहम ने कहा कि हम आज रात आपके साथ खड़े हैं।
ईरान के लोगों से कहा-मदद आ रही है
मंगलवार (7 जनवरी) दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि अगर तुम अपने लोगों को बेहतर जीवन की मांग पर मारते रहे, तो डोनाल्ड जे. ट्रंप तुम्हें मार देंगे। अयातुल्ला और उसके गुंडों, अगर तुम ट्रंप की चेतावनी को चुनौती देते रहे, तो तुम सुबह मरे हुए पाए जाओगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि मदद आ रही है।
ट्रंप ने भी दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी, अब तक 45 मौतें
ग्राहम की ये टिप्पणियां वाशिंगटन और तेहरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईं। ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जाती रहीं तो अमेरिका कार्रवाई कर सकता है। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाता है और उन्हें बेरहमी से मारता है, तो अमेरिका उनकी मदद के लिए आएगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं और कार्रवाई के लिए तत्पर हैं। बता दें कि ईरान में बीते दो हफ्तों से जारी प्रदर्शनों में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी हैं, जबकि 2260 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

