लेटेस्ट न्यूज़
23 Feb 2025, Sun

‘छावा’ के विवादित सीन पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा इरादा शुरू से ही सही…

विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे प्रशंसकों ने काफी पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। अभिनेता और उनकी टीम इसके प्रमोशन में जोरो से जुटी है। अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में फिल्म के एक विवादित सीन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और खुलकर इस पर बात की।
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर में विक्की कौशल और रश्मिका के बीच ‘लेजिम’ डांस सीक्वेंस था, जो जल्द ही विवादों में आ गया। इस डांस सीक्वेंस पर कुछ लोगों ने उनकी भावनाओं के आहत होने के आरोप लगाया था। बाद में महाराष्ट्र के मंत्री उदय सावंत ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्देशक ने तुरंत इस विवादित सीन को फिल्म को हटाने की घोषणा कर दी और रिलीज से पहले इसे विशेषज्ञों को दिखाने की बात भी कही।
विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी?
अब विक्की कौशल ने भी इस विवादित सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राय रखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा, “हमारा इरादा शुरू से ही सही और साफ था। यह सीक्वेंस महाराष्ट्र की संस्कृति को दुनिया भर में बढ़ावा देने का एक प्रयास था। सेट पर शिवगर्जना के बिना एक भी दिन नहीं बीता। संभाजी महाराज लोगों के राजा थे और अगर कोई उनसे उनके साथ ‘लेजिम’ खेलने के लिए कहता, तो वह निश्चित रूप से सहमत होते, लेकिन जब महाराज के फॉलोअर्स को लगा कि यह उचित नहीं है, तो हमने फिल्म से ‘लेजिम’ सीक्वेंस हटाने का फैसला किया।”
‘छावा’ स्टार कास्ट
‘छावा’ के स्टार कास्ट की बात करें तो विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *