लेटेस्ट न्यूज़
26 Dec 2025, Fri

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का तूफानी अंदाज, 29 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, पर सेंचुरी से चूके

बंगलूरू। विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने क्लास और फॉर्म का शानदार नमूना पेश किया। शुक्रवार, 26 दिसंबर को बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर एक पर गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि, वह लगातार दूसरी सेंचुरी लगाने से चूक गए। इससे पहले कोहली ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था, जिससे उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी बेहद प्रभावशाली रही।
दिल्ली की पारी की शुरुआत खराब रही और ओपनर प्रियंश आर्या दूसरे ही ओवर में गजा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली जल्दी क्रीज पर आए और आते ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स खेले और शुरुआत में ही चौकों की झड़ी लगा दी। कोहली ने महज 16 गेंदों में 30 रन पूरे कर लिए और उनका स्ट्राइक रेट 190 से ऊपर चला गया। गुजरात के गेंदबाजों को उनकी टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन के सामने कोई जवाब नहीं सूझ रहा था।
29 गेंदों में अर्धशतक, फिर बदली भूमिका
विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, दूसरे छोर पर अर्पित राणा संघर्ष करते नजर आए। इसके बाद दिल्ली को लगातार झटके लगे और अर्पित राणा (10) और नीतीश राणा (22 गेंदों में 12 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लगातार गिरते विकेटों के चलते कोहली को अपनी स्वाभाविक आक्रामक बल्लेबाज़ी पर लगाम लगानी पड़ी और पारी को संभालने की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। दिल्ली को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के लिए उनका टिके रहना जरूरी हो गया था।
77 रन पर पारी का अंत, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
विराट कोहली आखिरकार 61 गेंदों पर 77 रन बनाकर सीटी गजा की ही गेंद पर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी पूरी तरह मनोरंजक रही। हालांकि, इस मैच का प्रसारण नहीं हो रहा है। बंद दरवाजों के पीछे हो रहे इस मैच में दर्शकों को मैदान के अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
जयपुर में रोहित शर्मा का निराशाजनक दिन
जहां एक ओर विराट कोहली ने शानदार फॉर्म जारी रखा, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला यादगार नहीं रहा। सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों पर 155 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद, रोहित मुंबई के अगले मैच में उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। रोहित ने पहले ही ओवर में देवेंद्र सिंह बोहरा की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे फाइन लेग पर खड़े जगमोहन नागरकोटी के हाथों में चली गई।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।