लेटेस्ट न्यूज़
23 Nov 2025, Sun

पाकिस्तान की गोली का फिर देंगे गोले से जवाब और बिहार में बनवाएंगे गोला…दरभंगा की रैली में बोले अमित शाह

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। तमाम राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गोली का गोला से जवाब देंगे। इसके साथ ही ये गोले बिहार में बनाए जाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में कहा कि अभी पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को मार दिया। मोदी जी बिहार की भूमि से कहकर गए थे। इस हमले का जवाब दिया जाएगा।
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकियों का सफाया किया था। अगर पाकिस्तान फिर से गोली चलाने की हिम्मत करेगा तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। गोला भी बिहार के डिफेंस कॉरिडोर में बनाया जाएगा।
अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेल लाइन- शाह
अमित शाह ने कहा कि 850 करोड़ से मां सीता का मंदिर बन रहा है, जहां मां सीता का जन्म हुआ। जहां अंतिम निवास हुआ। वहां पर मिथिला की इस धरती पर हर जगह मां सीता का भव्य मंदिर बनाकर रामायण संस्कृति के साथ भी जोड़ेगे। 4500 करोड़ रूपये से हम अयोध्या और सीतामणी के बीच में रेल लाइन बिछा रहे हैं।
राहुल बाबा ने निकाली थी घुसपैठिया बचाओ यात्रा- शाह
अमित शाह ने कहा कि 2।5 महीने पहले राहुल बाबा यहां आए थे और एक यात्रा निकाली थी, जो ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ थी। लालू और राहुल घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं। ये कितनी भी यात्रा निकाल लें, लेकिन हम देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे।
लालू ने किए 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले- शाह
गृहमंत्री शाह ने कहा कि लालू यादव ने भी काफी कुछ किया है। चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और AB एक्सपोर्ट का घोटाला किया। आगे कहा कि लालू-राबड़ी ने इतने घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किये हैं। ये बिहार का भला कर सकते हैं क्या? पीएम मोदी ने 11 साल शासन किया और नीतीश बाबू ने 20 साल शासन किया। नीतीश बाबू और मोदी जी पर 4 आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।
लालू ने बिहार के लिए नहीं किया कोई काम
अमित शाह ने कहा कि मैं लालू जी और राहुल से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक केंद्र में UPA सरकार थी और यहां पर 15 साल तक लालू-राबड़ी मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन, दरभंगा के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। मोदी सरकार बनी और दरभंगा में AIIMS बनाने का काम हमने किया। मिथिला, कोसी और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाके के लोगों को अब पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज दरभंगा AIIMS में हो जाएगा।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।