लेटेस्ट न्यूज़
23 Feb 2025, Sun

‘अपूर्वा के साथ जो हो रहा है वह किसी के साथ ना हो…’ उनकी दोस्त ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

‘द रिबेल किड’ नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा ने भी इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया था, जिसमें उनके अश्लील टिप्पणी को लेकर पूछताछ चल रही है। इसपर लोग भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं देकर उनका विरोध कर रहे हैं। धमकी भरे टिप्पणी को लेकर अपूर्वा की दोस्त ने उनके ट्रोलर्स को जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है।
समय रैना के शो में शामिल होने के दौरान अपूर्वा ने अश्लील टिप्पणी की थी, जिसे लेकर लोग उनके साथ दुर्व्यवहार करने, मारने की धमकी, गालियां आदि दे रहे हैं। इस पर उनकी सबसे अच्छी दोस्त रिदा थराना ने ट्रोलर्स के आपत्तिजनक टिप्पणियों पर जवाब देते हुए समर्थन किया है। रिदा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि लोग महिलाओं से सिर्फ इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वे महिलाएं हैं, सांस लेती हैं, खुद से प्यार करती हैं, आगे बढ़ना चाहती हैं। उन्होंने अपूर्वा पर बोलते हुए कहा जब किसी को इतनी धमकियां मिलेंगी, तो वह कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है। उसे अपने जीवने से डर होने लगेगा। वह यह भी कहती हैं कि अपूर्वा के साथ जो हो रहा है, वह किसी और के साथ ना हो।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से पूरे देश में उनका विरोध होने लगा। ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने समय रैना, उनके शो और रणवीर इलाहाबादिया पर बैन लगाने की बात कही है और उन पर कानूनी एक्शन भी लेने का आग्रह किया। हालांकि, इस विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया माफी भी मांग चुके हैं। इस विवाद पर पुलिस लोगों पर FIR कर पूछताछ कर रही हैं, जिसमें अपूर्वा मखीजा पर भी शो में अश्लील टिप्पणी करने पर पूछताछ हुई और जिसे लेकर उन्हें भारी विरोध करने का सामना करना पड़ रहा है।
कौन हैं अपूर्वा मुखीजा?
हाल ही में समय रैना के शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थी अपूर्वा मखीजा तबसे यह विवादों में हैं। अपूर्वा को ‘द रिबेल किड नाम से भी जाना जाता है। इनके सोशल मीडिया पर बहुत चाहने वाले हैं। अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फॉलोवर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर 5 लाख सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने कॉर्पोरेट लाइफ को छोड़ कंटेट क्रिएटर का करियर चुना। अपूर्वा एक मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं। यह ‘Who’s Your Gynac’ वेब शो के जरिए एक्टिंग की दुनिया में 2023 में एंट्री कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *