लेटेस्ट न्यूज़
9 Apr 2025, Wed

गाजा में इजराइल के नए हमलों के बाद क्यों खौफ में हैं उसके अपने ही नागरिक?

यरुशलम, एजेंसी। इजराइल की ओर से गाजा सीजफायर तोड़ने के बाद फिलिस्तीनियों के साथ-साथ इजराइल में बंधकों की परिवारों में भी डर पैदा कर दिया है। बंधकों के परिवारों को इजराइल की ओर से बमबारी शुरू करने के बाद अपनो की वापसी की उम्मीद खत्म होती नजर आ रही है।
जब दो महीने पहले इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम शुरू हुआ था, तो हेरूट निमरोदी को भी अपने बंधक बेटे की रिहाई की उम्मीद जगी थी। उन्हें पता था कि उनके बेटे को गाजा में कैद से रिहा होने में समय लगेगा। 20 साल के सैनिक बेटे को समझौते के दूसरे चरण में छोड़ा जाना था, लेकिन इजराइल की ओर से गाजा पर अचानक की गई बमबारी के बाद, उसे डर है कि शायद वह घर वापस ही न आए। निमरोदी ने मंगलवार को कहा, “मैं सच में यह विश्वास करना चाहती थी कि इस युद्ध को फिर से शुरू किए बिना दूसरे चरण तक पहुंचने का अभी भी एक मौका है। लेकिन ऐसा लगता है कि मेरी उम्मीद की इमारत ढह गई है और मुझे नहीं पता कि आगे क्या करना है।”
अभी भी कितने बंधक कैद में?
लगभग 60 परिवारों के रिश्तेदार अभी भी गाजा में बंधक हैं। खबरों के मुताबिक करीब दो दर्जन बंधक अभी भी गाजा में जिंदा हैं। जनवरी में शुरू हुए युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान, हमास ने लगभग 2 हजार फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 25 इजराइली बंधकों और आठ अन्य के शवों को रिहा किया था। मार्च में पहला चरण खत्म हो गया है और इजराइल ने दूसरे चरण में समझौते की शर्तों के साथ प्रवेश करने से मना कर दिया। जिसके बाद पहले ही चरण को आगे बढ़ाया गया था, अब इजराइल के नए हवाई हमलों से नाजुक समझौते के खत्म होने का खतरा है।
इजराइल के नए हमलों 400 फिलिस्तीनियों की मौत
मंगलवार की सुबह हुए हमलों में 400 से ज़्यादा लोग मारे गए, साथ ही स्थायी युद्ध विराम की उम्मीदों को भी झटका लगा है। पहले ही 15 महीनों की जंग में लगभग 48 हजार से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जंग के फिर से शुरू होने से एक बार फिर करीब 20 लाख की आबादी को नरसंहार का खतरा है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध विराम को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत फेल होने के बाद हवाई हमलों का आदेश दिया है। अधिकारियों ने ऑपरेशन को ओपन-एंडेड बताया है। वहीं हमास अधिकारियों ने इन हमलों को बंधकों के भविष्य के लिए खतरा बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *