लेटेस्ट न्यूज़
6 Aug 2025, Wed

आईएमएफ को रोका क्यों नहीं…पाकिस्तान को मिले लोन पर अपने देश में ही घिरे ट्रंप

वॉशिंगटन, एजेंसी। गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान को IMF (International Monetary Fund) से एक बार फिर लोन मिल गया है। इसी के बाद पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद भी आईएमएफ ने डॉलर 1 बिलियन बेलआउट पैकेज पाकिस्तान को दिया है। इसी को लेकर अब अमेरिकी थिंक टैंक, अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के एक सैन्य रणनीतिकार, माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को लोन देने के लिए ट्रंप प्रशासन को घेरा है और दोषी ठहराते हुए कहा है कि ट्रंप प्रशासन ने आईएमएफ को रोका क्यों नहीं।
माइकल रुबिन ने कहा, ट्रंप प्रशासन ने यह पैकेज ऐसे समय में दिया है जब पाकिस्तान को राज्य की नीति के रूप में आतंकवादियों को स्पॉन्सर करता हुआ देखा जाता है। उन्होंने आगे पाकिस्तान और चीन के रिश्तों को लेकर कहा, पाकिस्तान को पैसा भेजकर, IMF भी चीन को प्रभावी ढंग से राहत दे रहा है।
पाक को मिला कर्ज, चीन को कैसे होगा फायदा?
रुबिन ने कहा, पाकिस्तान आज चीन का क्षत्रप (Satrapy) है। IMF की तरफ से पाकिस्तान को पैसा देना, चीन को भी अप्रत्यक्ष रूप से बेलआउट देना है। उन्होंने आगे कहा, आज पाकिस्तान चीन का गुलाम बन चुका है। ग्वादर बंदरगाह चीन की मोतियों की माला का पहला मोती था और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) ने पाकिस्तान को 40 अरब डॉलर के कर्ज में डुबो दिया है। रुबिन ने पाकिस्तान और चीन के रिश्तों को लेकर कहा, पाकिस्तान अब चीन के इशारों पर चलने वाला देश बन चुका है और इस तरह के आर्थिक समर्थन से न सिर्फ आतंक बढ़ेगा, बल्कि चीन को भी रणनीतिक बढ़त मिल रही है।
पाकिस्तान को घेरा
रुबिन ने साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने भारत को इस तनाव में जीता हुआ घोषित किया। उन्होंने कहा, भारत ने पाकिस्तान के साथ 4 दिवसीय सीमित संघर्ष में जीत हासिल की है। साथ ही सीजफायर को लेकर उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान था जो युद्धविराम के लिए गुहार लगाता रहा जैसे कोई डरा हुआ कुत्ता अपनी दुम दबाकर भागता है।
पहलगाम अटैक पर किया कमेंट
भारत ने पाकिस्तान पर पहलगाम अटैक का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, इसी के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की और दावा किया कि उसने भारत के कई इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। इसी को लेकर रुबिन ने कहा, पाक सेना इस तथ्य से खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती है कि वो पूरी तरह हार गए, बल्कि वो बहुत, बहुत बुरी तरह से हार गए हैं।
एक ऑप-एड में बुधवार को रुबिन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में से एक कहा। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज जारी करने में आईएमएफ को नहीं रोकने के लिए अमेरिका की आलोचना की। उन्होंने IMF के इस कदम की आलोचना करते हुए पहलगाम हमले भी जिक्र किया और कहा, IMF का यह कदम पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के भारत में घुसपैठ करने और गैर-मुसलमानों को उनके परिवारों के सामने मार डालने के बाद आया है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।