लेटेस्ट न्यूज़
17 Oct 2024, Thu

लैंगिक एकीकरण पर पीएसआई इंडिया के सहयोग से कार्यशाला आयोजित

कार्यशाला में स्वास्थ्य व शिक्षा समेत कई विभागों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

अमरोहा। स्वास्थ्य सम्बन्धित गतिविधियों और सेवाओं को बिना किसी भेदभाव के समुदाय स्तर तक व्यवस्थित तरीके से पहुँचाने और लैंगिक एकीकरण व समानता पर जागरूकता को लेकर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई-इंडिया) के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गयी। पीएसआई इंडिया के इफत हामिद ने लैंगिक एकीकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला और आज इस पर चर्चा के उद्देश्य के बारे में भी बताया। कार्यशाला में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के साथ ही शहरी समन्वय समिति के अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह ने संबंधित विभागों के बीच समन्वय से शहरी स्तर पर लैंगिक एकीकरण (जेंडर इंटीग्रेशन) पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम में जेंडर इंटीग्रेशन को शामिल करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य सेवाएं सभी तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें लैंगिक समानता आधारित व्यवहार को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण उद्देश्य है। पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा जेंडर संबंधित गतिविधियों द्वारा प्रतिभागियों की समझ को और सुदृढ़ किया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों के सवालों का समुचित जवाब भी दिया गया।

कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विशाल और बेसिक शिक्षा विभाग से भारत भूषण, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल त्रिवेदी, आईएमए अमरोहा अध्यक्ष डा. शकील फारूक, डूडा से विशाल गर्ग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) से सुरेंद्र दुबे, जिला संयुक्त चिकित्सालय से जोगिंद्र कुमार, स्थानीय संस्था से मीनू गौतम, पीएसआई इंडिया से दीपक तिवारी, इफ़त हामिद, मोहम्मद रिजवान व डा. गीतिका, डीसीपीएम मुकर्रब हुसैन, सरिता कनौजिया, विपुल कुमार शहरी स्वास्थ इकाई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *