लेटेस्ट न्यूज़
12 Jan 2026, Mon

आग और धुएं के बीच हाथ में गन लिए डेयरिंग लुक में दिखे यश, टॉक्सिक के न्यू पोस्टर ने मचाया हंगामा

रॉकिंग स्टार यश आज 8 जनवरी को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। यश ने अपने बर्थडे पर फैंस के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक से बड़ा गिफ्ट तैयार कर लिया है। इससे पहले एक्टर ने फैंस का बड़ा सरप्राइज दिया है। यश का फिल्म टॉक्सिक से एक पोस्टर आया है और इस पोस्टर के साथ एक सरप्राइज भी, जो कल सुबह दर्शकों को मिलने वाला है। टॉक्सिक से कल टीजर रिलीज होगा या ट्रेलर इसका इंतजार है, लेकिन टॉक्सिक से आए यश के नए पोस्टर ने उनके फैंस की दिलों की धड़कनों को जरूर बढ़ा दिया है।
मेकर्स ने फिल्म टॉक्सिक से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें यश का मास अवतार दिख रहा है। वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और उनका लुक ऋतिक रोशन के कृष लुक से भी मैच कर रहा है। आग और धुएं के बीच हाथ में गन लिए यश का डेयरिंग लुक देखने को मिल रहा है। यकीनन यश अपनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। इस पोस्ट के साथ मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक सरप्राइज छोड़ा है। पोस्ट के साथ लिखा है, आज 8 जनवरी को सुबह 10:10 बजे धमाका होगा। अब यह सरप्राइज क्या होगा, कोई नहीं जानता। इस पोस्ट के कैप्शन में यह भी लिखा है, उस एक चीज का खुलासा करते हुए जिसके बारे में उन्होंने आपको चेतावनी दी थी। अब इस पोस्ट और लाइन के पीछे का क्या मकसद है, कल ही पता चलेगा।
टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स का इंतजार कर रहे यश के फैंस को बता दें, फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होने जा रही है। इस दिन फिल्म धुरंधर 2 भी रिलीज होगी। अभी तक 2026 का सबसे बड़ा क्लैश धुरंधर 2 और टॉक्सिक के बीच को माना जा रहा है। धुरंधर बीते एक महीने से अभी भी बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है और फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब लोगों को धुरंधर 2 का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, टॉक्सिक से यश पूरे चार साल बाद थिएटर में लौट रहे हैं। अब दर्शकों के लिए बड़ी दुविधा होगी कि वो पहले कौनसी फिल्म देखें। वहीं, अगर यह फिल्म एक साथ रिलीज हुई तो इनकी कमाई पर बड़ा असर पड़ने वाला है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।