यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा की रिलीज डेट सामने आ गई है। आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म अल्फा के लिए दर्शकों लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हाल ही में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने कश्मीर में फिल्म का 10 दिनों का एक शेड्यूल पूरा किया था। वहीं, फिल्म के अगले शेड्यूल से पहले मेकर्स ने अल्फा की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यशराज बैनर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से एक पोस्टर जारी किया है। इस पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो रहा है।
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म अल्फा 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। पहले इस तारीख को आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर फिल्म लव एंड वॉर रिलीज होने वाली थी। लेकिन लव एंड वॉर की हाल ही में इसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी दी थी। अब लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को रिलीज होने जा रही है।
अल्फा के बारे में बता दें, शिव रवैल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा है। अल्फा एक फीमेल स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार बनने जा रही है। इसमें आलिया और शरवरी को मास एक्शन करते देखा जाएगा।
बता दें, आलिया भट्ट को पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। अब आगामी 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज होने जा रही है। वहीं, शरवरी वाघ ने मौजूदा साल में सुपर हॉरर फिल्म मुंज्या दी थी।