लेटेस्ट न्यूज़
21 Apr 2025, Mon

एक रहिये और नेक रहिये… झारखंड में बोले मुख्यमंत्री योगी, यह बंटने का समय नहीं, अगर बटेंगे तो निर्ममता से कटेंगे

मुंबई, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वाशिम विधान सभा क्षेत्र में उन्होंने भाजपा के लिए प्रचार किया। योगी ने विपक्ष पर जमकर वार किया। योगी ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये ‘महाअघाड़ी’ नहीं, ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ने कभी ईमानदारी से ‘भारत’ और ‘भारतीयता’ के बारे में सोचा?
योगी ने साफ तौर पर कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी। लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। वहीं, अमरावती में योगी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने उस कालखंड में जब औरंगजेब जैसा बर्बर आक्रांता भारत में शासन कर रहा था, तब उन्होंने उसकी सत्ता को चुनौती दी थी।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद है कि जब 2017 में मुझे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया तब मैं आगरा गया था। आगरा में जब मैं निरीक्षण कर रहा था तो मुझे बताया गया कि वहां एक मुग़ल संग्राहलय बन रहा है। मैंने कहा कि मुग़ल का भारत और आगरा से क्या संबंध है? हमने कहा भारत का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से है। इस म्यूज़ियम का नाम बदलो। यह संग्राहलय मराठा और छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतीक बनना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सब मिलकर चलें और देश को आगे बढ़ाने का संकल्‍प लें। ध्‍यान रखें, बात सबकी सुननी है, लेकिन बंटना नहीं है।

One thought on “एक रहिये और नेक रहिये… झारखंड में बोले मुख्यमंत्री योगी, यह बंटने का समय नहीं, अगर बटेंगे तो निर्ममता से कटेंगे”
  1. Hi my loved one I wish to say that this post is amazing nice written and include approximately all vital infos Id like to peer more posts like this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *