लेटेस्ट न्यूज़
30 Jul 2025, Wed

मॉनसून ने बिगाड़ा कूलिंग प्रोडक्ट्स का गेम, लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार

मुंबई, एजेंसी। इस बार मॉनसून के जल्दी आने से कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री पर भारी असर पड़ा है. एयर कंडीशनर, फ्रिज, आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे उत्पादों की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। इससे इस उद्योग से जुड़े लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है।
अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में एसी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 30-35% घटी, जबकि फ्रिज की बिक्री 12-15% कम हुई। यह पिछले एक दशक से भी अधिक समय में कूलिंग प्रोडक्ट्स के लिए सबसे खराब गर्मी का मौसम रहा। बार-बार बारिश और सामान्य से कम तापमान ने गर्मी के मौसम में बिक्री को बुरी तरह प्रभावित किया। पिछले साल 2024 में गर्मी के कारण एसी की बिक्री में 55% की उछाल आई थी, लेकिन इस साल मौसम ने साथ नहीं दिया।
डिमांड में आई कमी
आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री भी पिछले साल की तुलना में कम रही। बिजोम के आंकड़ों के मुताबिक, जून की पहली छमाही में पेय पदार्थों की बिक्री 9% घटी, जबकि पिछले साल मई-जून में 22-24% की वृद्धि हुई थी। आइसक्रीम की मांग भी इस साल जून तिमाही में केवल 3-7% बढ़ी, जो पिछले साल के 17-26% के मुकाबले काफी कम है।
नौकरी पर असर
इस गिरावट का असर रोजगार पर भी पड़ा है। गर्मी के मौसम में अस्थायी नौकरियों की संख्या में 30% तक की कमी आई है, खासकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ई-कॉमर्स और रिटेल जैसे क्षेत्रों में जॉब में कमी आई है। स्टाफिंग फर्म एडको इंडिया के मुताबिक, इस साल गर्मी में अस्थायी नौकरियों की बढ़ोतरी न के बराबर रही। वोल्टास के प्रबंध निदेशक प्रदीप बक्शी ने कहा कि एसी की बिक्री में भारी कमी आई है, जिसके चलते कंपनियों ने उत्पादन घटा दिया है और डीलरों के पास स्टॉक जमा हो गया है।
हालांकि, कुछ ब्रांड जैसे अमूल ने अपनी रणनीति और विस्तार के दम पर आइसक्रीम की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हासिल की। लेकिन कुल मिलाकर, मॉनसून की अनियमितता और ठंडे मौसम ने कूलिंग प्रोडक्ट्स के बाजार को झटका दिया है, जिससे उद्योग और रोजगार दोनों प्रभावित हुए हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।