लेटेस्ट न्यूज़
16 Oct 2025, Thu

1050 एकड़ जमीन 1 रुपए सालाना पर गौतम अडानी को सौंप दी… पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस हमलावर

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस का इस दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है, लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडानी को सारी चीजें सौंप रहे हैं। पवन खेड़ा ने कहा बिहार में भागलपुर के पीरपैंती में 10 लाख पेड़, 1,050 एकड़ जमीन ‘राष्ट्र सेठ’ गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए दे दी गई। जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जा रहे हैं, तब वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वह धरना न दे सकें।
उन्होंने आगे कहा कि कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्त के लिये क्या-क्या लुटा रहे है। बिहार के भागलपुर में 10 लाख पेड, 1050 एकड़ जमीन को 1 रुपये सालाना के हिसाब से 33 साल के लिये गौतम अडानी को सौंप दी गई है। बिहार में पावर प्रोजेक्ट भी अडानी को सौंप दिया।
जमीन कोयला लेने के बाद भी बिहार के लोगों को लूटा जा रहा
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है। लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडानी को सारी चीजें सौंप रहे है। सारी खुदाई एक तरफ और गौतम भाई एक तरफ। ये हो रहा है बिहार में। पेंसिल से, ज़बरदस्ती से साइन करवाये। फिर उसके बाद पेन से चीजें बदल दी गयी। बिहार के लोगों को 6।75 रुपये में बिजली दी जा रही है। जमीन उनकी, कोयला उनका। उसके बावजूद बिहार के लोगों को लूटा जा रहा है।
लोगों से जबरदस्ती छीनी जा रही जमीन- खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा कि BJP पहले ‘एक पेड़, मां के नाम’ जैसा अभियान चलाती है फिर उसी जमीन को- जिसे किसान मां के समान मानता है। उसकी कीमत 1 रुपए लगाती है। किसानों को धमकाकर, जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराए गए और उनकी जमीन ली गई। फिर इसी प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6।75 रुपए/यूनिट के दर से बेची जाएगी, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए ये दर 3 से 4 रुपए है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के लिए बिहार को कुछ इसी तरह से लूट रहे हैं और यही सब करके बिहार को ‘बीमारू राज्य’ बना दिया गया। बिहार से सरकार जमीन छीन रही है, कोयला ले रही है, पेड़ काट रही है और उन्हीं लोगों को 6।75 रुपए में बिजली बेच रही है। आखिर ये कहां का न्याय है?
चुनाव से पहले अडानी को दे देते हैं सब- खेड़ा
महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दे दिया। इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिए गए। ये बहुत लंबी लिस्ट है और जब BJP को लगता है कि हम चुनाव हार जाएंगे तो उससे पहले गौतम अडानी को सौगात दे जाती है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।