लेटेस्ट न्यूज़
4 Oct 2025, Sat

मात्र 5000 रुपए महीने की बचत से बनें लखपति, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा सुरक्षित और मुनाफा ज़बरदस्त

अगर आप भविष्य के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, लेकिन बाज़ार के उतार-चढ़ाव से डरते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (क्रष्ठ) स्कीम आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। इस सरकारी योजना में आप हर महीने एक छोटी रकम जमा करके कुछ ही सालों में लाखों रुपये जोड़ सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आपके निवेश पर सरकार की 100त्न सुरक्षा की गारंटी मिलती है, यानी आपका पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है।
5000 महीने से 10 साल में बनेंगे 8.36 लाख
इसे एक आसान उदाहरण से समझा जा सकता है। मौजूदा 6.7त्न वार्षिक ब्याज दर (जो सरकार द्वारा समय-समय पर बदली जा सकती है) के हिसाब से, अगर आप हर महीने 5000 रुपए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद आपका कुल निवेश 3 लाख रुपए होगा। इस पर आपको लगभग 55,771 रुपए का ब्याज मिलेगा, जिससे मैच्योरिटी पर आपको कुल 3,55,771 रुपए मिलेंगे।
वहीं, यदि आप इस स्कीम को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा देते हैं, तो 10 साल में आपका कुल निवेश 6 लाख रुपए हो जाएगा, जिस पर करीब 2,36,666 रुपए का ब्याज अर्जित होगा और आपके पास कुल 8,36,666 रुपए का एक बड़ा फंड तैयार हो जाएगा।
आम आदमी के लिए खास योजना
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम हर वर्ग के लिए बनाई गई है। आप इसमें मात्र 100 रुपए प्रति माह से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है, आप अपनी बचत क्षमता के अनुसार कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं।
सरकारी गारंटी के साथ पूरी सुरक्षा
बाजार से जुड़ी योजनाओं में हमेशा जोखिम बना रहता है, लेकिन पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपका एक-एक पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। यह योजना सरकार की सॉवरेन गारंटी के साथ आती है। बैंकों में केवल 5 लाख रुपए तक की जमा राशि पर ही बीमा गारंटी होती है, जबकि यहां आपकी पूरी जमा रकम सुरक्षित मानी जाती है।
स्कीम की अन्य बड़ी खासियतें
यह स्कीम निवेशकों को पैसे की जरूरत से लेकर खाता संचालन तक, कई तरह की सुविधाएँ और लचीलापन प्रदान करती है। अगर आपको निवेश के दौरान तत्काल पैसों की जरूरत पड़ती है तो घबराने की बात नहीं, क्योंकि 12 किस्तें जमा होने के बाद आप अपनी जमा राशि का 50त्न तक लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा, अब हर महीने पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की भी ज़रूरत नहीं है; आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (ढ्ढक्कक्कक्च) खाते के जरिए घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी मासिक किस्त जमा कर सकते हैं। यही नहीं, यह योजना आपको किसी सदस्य के साथ मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोलने और जरूरत पड़ने पर खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की भी सुविधा देती है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।