- मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जागरण
लखनऊ – जागरण कमेटी द्वारा सेक्टर -15 स्थित गणेश मार्केट में 17वां विशाल मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया। जागरण के संचालक कमेटी अध्यक्ष मनोज यादव रहे । जागरण में .मुख्य अतिथि डॉ बी के मिश्रा जी थे, श्री वीरेंद्र मिश्रा एवं जागरण पार्टी ने भजन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भक्ति गीतों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया।
इस दौरान गणेश मार्केट व्यापार मंडल से संजय राय रिंकू यादव, प्रभात सिंह सेंगर, रामानुज शर्मा, निधीश दीक्षित, एस के दुबे, विशाल चौरसिया, ऐ के द्विवेदी,उमेश कुमार उपस्थित रहे। वहीं लखनऊ व्यापार मंडल से अमरनाथ मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, मनीष वर्मा, परमजीत, शोएब इलियासी, सुहैर हैदर अल्वी, सतनाम सिंह ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज यादव रहे । इस दौरान भक्तों ने पूरे कार्यक्रम में भक्ति गीतों का आनंद लिया और मां भगवती की स्तुति में भाग लिया।