‘ये है मोहब्बतें’ और ‘गीत- हुई सबसे पराई’ जैसे टीवी शो के लिए मशहूर अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली है। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से सगाई की है, जो मनोरंजन जगत से नहीं है। पवित्रा ने अपने पार्टनर और सगाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आइए देखते हैं उनकी पोस्ट में क्या है?
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उन्हें प्रपोज कर रहा है। कई तस्वीरों में पवित्रा उस व्यक्ति के साथ गले मिल रही हैं। यह तस्वीरें इस तरह से ली गई हैं कि तस्वीरों में उनके पार्टनर का चेहरा नहीं दिख रहा है। तस्वीरें शेयर करते हुए पवित्रा ने कैप्शन में लिखा ‘प्यार में बंध गई। हमने इसे आधिकारिक बना दिया। पवित्रा पुनिया जल्द ही मिसेज एनएस बनने वाली हैं।’
हाल ही में एक इंटरव्यू में, पवित्रा ने ‘दोबारा प्यार’ पाने के बारे में बात की। इससे पहले उनकी सगाई अभिनेता और बिग बॉस 14 के साथी प्रतियोगी एजाज खान से हुई थी। 2023 में अलग होने से पहले उन्होंने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
नए पार्टनर के बारे में
बातचीत में पवित्रा ने कहा कि वह विदेश में अपने नए पार्टनर और उनके परिवार के साथ दिवाली मनाएंगी। एचटी से बात करते हुए पुनिया ने अपने रिश्ते की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है और इस साल दिवाली मेरे लिए और भी खास है क्योंकि मैं इसे अपने नए परिवार के साथ मना रही हूं।’ उन्होंने बताया ‘वह अमेरिका के एक बिजनेसमैन हैं, कोई एक्टर नहीं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं और दयालु हैं। हम पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते में हैं।’
फिर प्यार में पड़ीं ‘बिग बॉस’ फेम पवित्रा पुनिया, एजाज खान से ब्रेकअप के बाद ‘मिस्ट्री मैन’ से की सगाई

