वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए 28-प्वाइंट का पीस प्लान पेश किया है। अब इस प्लान पर चर्चा की जा रही है। ट्रंप ने इस प्लान को लेकर जेलेंस्की को जहां एक तरफ अल्टीमेटम दे दिया है। वहीं, ट्रंप के हाल ही में दिए बयान से संकेत मिल रहे हैं कि अगर जेलेंस्की नहीं मानते हैं तो ट्रंप कुछ रियायत दे सकते हैं। दरअसल, ट्रंप ने पीस प्लान को लेकर कह दिया है कि नॉट माई फाइनल ऑफर, यह ट्रंप का फाइनल ऑफर नहीं है।
ट्रंप ने शनिवार को कहा, यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए उनकी योजना अंतिम प्रस्ताव नहीं है और वो उम्मीद करते हैं कि किसी न किसी तरह लड़ाई रुक जाएगी। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उनका 28-सूत्रीय प्रस्ताव — जिसमें यूक्रेन को कुछ इलाकों को छोड़ना, अपनी सेना कम करना और नाटो में कभी शामिल न होने का वादा करना शामिल है — यूक्रेन के लिए उनका अंतिम ऑफर है, तो ट्रंप ने जवाब दिया नहीं, नॉट माई फाइनल ऑफर।
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या बोले ट्रंप
उन्होंने कहा, हम इस लड़ाई को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी तरह, हमें इसे समाप्त करना ही होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मैं शांति चाहता हूं। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। यूक्रेन और रूस के बीच यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था, किसी न किसी तरह, हमें इसे खत्म करना ही होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इस योजना पर ठंडी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वो इसके विकल्प पेश करेंगे।
पुतिन ने प्लान को लेकर क्या कहा?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वे इस योजना के विवरण पर चर्चा करने को तैयार हैं, लेकिन अगर कीव ने इसे ठुकराया तो मॉस्को फरवरी 2022 में शुरू किए गए अपने हमले को आगे बढ़ाता रहेगा।
शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि 27 नवंबर — जब अमेरिका थैंक्सगिविंग मनाता है — जेलेंस्की के लिए समझौता करने की उपयुक्त तारीख है, हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इसमें लचीलापन रखा जा सकता है। ट्रंप ने कहा, उन्हें यह पसंद करना होगा और अगर उन्हें पसंद नहीं है, तो फिर आप जानते हैं, उन्हें लड़ाई जारी रखनी चाहिए। ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर आगे कहा, किसी समय उन्हें किसी न किसी बात को स्वीकार करना ही पड़ेगा।
जिनेवा में होगी चर्चा
एक अमेरिकी अधिकारी ने एएफपी को बताया, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रविवार को इस योजना पर चर्चा करने के लिए जिनेवा पहुंचने वाले हैं। साथ ही यूरोपीय अधिकारी की भी स्विट्ज़रलैंड में आने की उम्मीद है।

