लेटेस्ट न्यूज़
23 Nov 2025, Sun

सैमसंग के मेड इन इंडिया का जलवा, स्मार्टफोन से टीवी तक एक्सपोर्ट में इजाफा

भारत सैमसंग के लिए तेजी से एक प्रमुख ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर बन रहा है। इसका कारण भी है। सैमसंग का भारत से स्मार्टफोन, टेलीविजन सेट, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन का एक्सपोर्ट 2024-25 में 25 फीसदी बढ़कर 45,930 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी रजिस्ट्रार के पास कंपनी की नई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान लगभग 42 फीसदी था, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह 37 फीसदी था। फाइलिंग के अनुसार, भारतीय यूनिट ने इसी कैलेंडर वर्ष से अमेरिका को निर्यात भी शुरू कर दिया है। इसमें अमेरिका को निर्यात किए गए उत्पादों की डिटेल नहीं दी गई है। भारत से सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट 21 फीसदी बढ़कर 2,274 करोड़ रुपए हो गया। सैमसंग इंडिया के निर्यात में मजबूत ग्रोथ घरेलू बाज़ार में उसके प्रदर्शन के बिल्कुल विपरीत है, जहां रेवेन्यू में केवल 5 फीसदी की वृद्धि हुई।
कितने देशों को किया निर्यात?
रेगुलेटरी डॉक्युमेंट्स के अनुसार, सैमसंग इंडिया का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में 11.7 फीसदी बढ़कर 1,11,183 करोड़ रुपए हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 38 फीसदी बढ़कर 11,286 करोड़ रुपए हो गया। डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि सैमसंग इंडिया ने लगभग 70 देशों को उत्पाद भेजे हैं, जिनमें वियतनाम और दक्षिण कोरिया जैसे कुछ ऐसे देश भी शामिल हैं जहां इसका बड़ा लोकल प्रोडक्शन होता है।
गैलेक्सी स्मार्टफोन चीन, यूरोप, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, यूके, अमेरिका और वियतनाम को निर्यात किए जाते हैं, जबकि घरेलू उपकरण और टेलीविजन ज़्यादातर अफ्रीका, एशिया और यहां तक कि दक्षिण कोरिया के अपने घरेलू बाजार जैसे उभरते बाजारों में भेजे जाते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सैमसंग इंडिया का निर्यात इस साल भी बढ़ता रहेगा, क्योंकि कंपनियां अपने सोर्सिंग बेस का विस्तार कर रही हैं और कोरियाई मेकर भारत में अपनी सप्लाई चेन और सेल्स बेस का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस साल जीएसटी में कटौती से घरेलू बिक्री को भी बढ़ावा मिलेगा।
एप्पल से मिल रही टक्कर
प्रतिद्वंदी एप्पल की भारतीय यूनिट, एप्पल इंडिया, केवल स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर की बिक्री में ही शामिल है। भारत में एप्पल का स्मार्टफोन निर्माण, थर्ड पार्टी ठेकेदारों के माध्यम से, सीधे उसके अमेरिकी मुख्यालय द्वारा संचालित होता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एप्पल ने वित्त वर्ष 2025 में भारत से 17।4 अरब डॉलर के आईफोन निर्यात किए। सैमसंग दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक है। भारत का कुल स्मार्टफोन निर्यात वित्त वर्ष 2025 में 2 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 54 फीसदी अधिक है। हालांकि 2023-24 में भारतीय बाजार में सेल्स वैल्यू के मामले में एप्पल और सैमसंग लगभग बराबरी पर थे, लेकिन दोनों कंपनियों द्वारा दायर रेगुलेटरी डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि आईफोन मेकर ने वित्त वर्ष 2025 में तेज ग्रोथ रेट के कारण अपनी बढ़त बढ़ा ली है।
सैमसंग ने वित्त वर्ष 24 में भारत में 62,084 करोड़ रुपए की सेल्स दर्ज की, जबकि एप्पल ने 63,297 करोड़ रुपए की सेल की। वित्त वर्ष 25 में, इस बाजार में एप्पल की बिक्री सैमसंग के 65,253 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 74,680 करोड़ रुपए हो गई। निश्चित रूप से, भारत में एप्पल का वित्त वर्ष 25 का रेवेन्यू छह वर्षों में सबसे धीमी गति से बढ़ा, लेकिन फिर भी यह 18 फीसदी बढ़कर 79,378 करोड़ रुपए हो गया, जिसमें अन्य एप्पल संस्थाओं को प्रदान की गई व्यावसायिक सेवाओं से आय भी शामिल है।
भारत में सैमसंग स्मार्टफोन की हिस्सेदारी
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म AltInfo के फाउंडर मोहित यादव ने कहा कि सैमसंग इंडिया में कोई मंदी नहीं दिख रही है, लाभ बढ़ रहा है और कैश और बैंक बैलेंस वित्त वर्ष 24 के 17,300 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में लगभग 27,900 करोड़ रुपए हो गया है। इतनी बड़ी ग्रोथ से इसमें कोई संदेह नहीं है कि कंपनी खर्च करने की तुलना में कहीं अधिक तेजी से कैश पैदा कर रही है। दस्तावेजों से पता चलता है कि सैमसंग इंडिया के स्मार्टफोन कारोबार ने उसकी बिक्री में 74 फीसदी का योगदान दिया, जबकि घरेलू कंपोनेंट्स का योगदान 10 फीसदी से अधिक रहा। मार्केट रिसर्चर आईडीसी इंडिया के जुलाई-सितंबर तिमाही के स्मार्टफोन मार्केट के आंकड़ों से पता चलता है कि सैमसंग इंडिया 12.6 फीसदी की वॉल्यूम मार्केट हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो एक साल पहले की तुलना में मामूली सुधार है। वीवो 18.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही, उसके बाद ओप्पो 13.9 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर रही एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 10.4 फीसदी रही।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।