फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस एक्टिंग परफॉर्मेंस का क्रेडिट अक्षय कुमार को दे रहे हैं। इस बात पर अक्षय कुमार ने भी रिएक्ट किया है। वह भी इस क्रेडिट को स्वीकार करने में पीछे नहीं रहे।
अक्षय कुमार ने फैन की पोस्ट पर किया रिएक्ट
अक्षय कुमार ने एक फैन की सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए अक्षय खन्ना की एक्टिंग का क्रेडिट खुद को दिया। दरअसल, कॉमेडी फिल्म ‘तीस मार खान(2010)’ में अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना ने साथ अभिनय किया था। फिल्म में अक्षय कुमार ने नकली डायरेक्टर का राेल का किया था, जो एक हीरो (अक्षय खन्ना) से एक्टिंग करवाता है। इसी फिल्म का रेफरेंस लेते हुए फैंस अक्षय को कह रहे हैं, ‘शुक्रिया डायरेक्टर साहब, देश को इतना गजब का एक्टर देने के लिए।’ इस बात पर अक्षय भी सहमत हैं। वह भी फनी अंदाज में यूजर्स को जवाब देते हैं। अपनी एक्स (ट्विटर) पोस्ट में अक्षय कुमार लिखते हैं, ‘कभी घमंड नहीं किया भाई, कभी घमंड नहीं किया किया।’ और आगे फनी इमोजी बनाते हैं।
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘धुरंधर’ को सराहा
कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने आदित्य धर निर्देशि फिल्म ‘धुरंधर’ को काफी सराहा है। अक्षय कुमार ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैंने ‘धुरंधर’ देखी और हैरान रह गया। क्या दिलचस्प कहानी है। डायरेक्टर आदित्य ध्यर आपने इसे बहुत अच्छे से बनाया है। हमें अपनी कहानियों को असरदार तरीके से बताने की जरूरत है। मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक भी इस फिल्म को वह सारा प्यार दे रहे हैं, जिसकी वह हकदार है।’
‘धुरंधर’ ने एक हफ्ते में कमाए 200 करोड़
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और डेनिश पंडोर जैसे उम्दा एक्टर्स नजर आए। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आठ दिनों में ही लगभग 222.44 करोड़ की कमाई कर ली है।

