लेटेस्ट न्यूज़
15 Jan 2026, Thu

मैरी कॉम के पूर्व पति का सनसनीखेज आरोप- शादीशुदा होते हुए मैरी के थे दो अफेयर, जूनियर बॉक्सर से थी नजदीकियां

नई दिल्ली। 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और भारत की स्टार बॉक्सर एमसी मैरी कॉम की निजी जिंदगी का विवाद अब खुलकर सड़क पर आ गया है। मैरी कॉम और उनके पूर्व पति करोंग ओंखोलेर के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व पति ओंखोलेर ने मैरी कॉम पर चरित्र को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि शादीशुदा होने के बावजूद मैरी कॉम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (विवाहेतर संबंध) थे। यह बयान उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में दिया है।
जूनियर बॉक्सर और एकेडमी स्टाफ के साथ संबंधों का दावा
करोंग ओंखोलेर ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि साल 2013 में मैरी कॉम का एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर चल रहा था। उस वक्त इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था, लेकिन बाद में मामला सुलझा लिया गया था। ओंखोलेर यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और अफेयर का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2017 में मैरी अपनी एकेडमी में काम करने वाले एक आदमी के साथ रिश्ते में थीं। ओंखोलेर ने दावा किया कि उनके पास इन आरोपों को साबित करने के लिए उस व्यक्ति का नाम और व्हाट्सएप मैसेज जैसे सबूत भी मौजूद हैं।
मैरी कॉम के आरोपों के बाद किया पलटवार
पूर्व पति का यह बयान तब सामने आया है, जब हाल ही में मैरी कॉम ने एक टीवी शो के दौरान ओंखोलेर पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे। मैरी कॉम ने कहा था कि उनके पूर्व पति ने उनकी जानकारी के बिना उनके नाम पर लोन लिया और धोखे से करोड़ों की संपत्ति हड़प ली। मैरी ने यह भी कहा था कि उनका पति एक रुपया भी नहीं कमाता था और पूरा घर उनकी कमाई से ही चलता था। इसी के जवाब में अब ओंखोलेर ने अफेयर की बात सार्वजनिक की है।
‘मुझे यूज एंड थ्रो की तरह बाहर किया गया’
मैरी कॉम द्वारा लगाए गए आर्थिक धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए ओंखोलेर ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि मैरी कॉम की बॉक्सिंग एकेडमी की नींव रखने और उसे खड़ा करने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन अब उन्हें ‘यूज एंड थ्रो’ की तरह बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने मैरी कॉम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन पर करोड़ों रुपये चुराने का आरोप है, तो उनके बैंक अकाउंट चेक कर लिए जाएं, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि मैरी कॉम और ओंखोलेर ने पिछले साल ही अपने तलाक की पुष्टि की थी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।