लेटेस्ट न्यूज़
22 Dec 2024, Sun

रोहित शर्मा से जुड़ा अजब संयोग, 2193 दिन पहले पिछली बार एडिलेड में ही मध्यक्रम में की थी बल्लेबाजी

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। यह एक डे नाइट टेस्ट है और पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में वापसी हुई है। टॉस के दौरान रोहित ने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव की घोषणा की। रोहित के अलावा शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। कप्तान ने टॉस के दौरान यह भी बताया कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। यानी वह 2193 दिन बाद टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते दिखेंगे।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी को लेकर रोहित के साथ एक अजब संयोग भी जुड़ गया है। उन्होंने पिछली बार जब मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी तो वह भी एडिलेड टेस्ट ही था। 2018 में हिटमैन ने टेस्ट में पिछली बार मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। तब भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। उस सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। तब कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। उस मैच में ओपनिंग केएल राहुल और मुरली विजय ने की थी। वहीं, रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। वह टेस्ट भी छह दिसंबर से ही खेला गया था। यानी 2193 दिन बाद अब रोहित फिर से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे।
रोहित ने तब उस टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में एक रन बनाए थे। टीम इंडिया वह टेस्ट 31 रन से हार गई थी। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। पुजारा ने पहली पारी में 123 रन और दूसरी पारी में 71 रन बनाए थे। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब जब रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे हैं तो भी टेस्ट एडिलेड में ही खेला जा रहा है और वह भी छह दिसंबर से। हालांकि, 2018 वाला टेस्ट डे नाइट नहीं था। रोहित पिछली यादों को भुलाकर इस बार अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *