लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम घोषित, जूनियर वर्ग में गार्गी का हुआ चयन

लखनऊ। महाराष्ट्र में 4-5 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैपियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम 2 जनवरी को महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी। रवाना होने वाली यूपी टीम के लिए के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सेंड ऑफ सेरिमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूपी बैटल स्पोर्ट्स डांस के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, भारतीय खेल प्राधिकरण की पूर्व कार्यकारी निदेशक रचना गोविल (अर्जुन पुरस्कार विजेता, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज और एथलीट), डॉ.कीर्ति विक्रम सिंह, बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष, सीईओ के वी पंत, उपाध्यक्ष सदन कुमार यादव, चेयरमैन रामानुज दीक्षित, विनय कुमार, संगठन के सचिव कमल जोशी तथा कोच एवं मैनेजर ऋचा सिंह एवं प्रतिभा ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए यूपी के लिए अधिक से अधिक पदक लाने के लिए उत्साहवर्धन किया।

यूपी की चयनित टीम : गार्गी द्विवेदी, गौरवी बंसल, वैदेही श्रीवास्तव, शिक्षा अग्रवाल, उदिशा, आशिका अवस्थी, जान्हवी आनंद, अंशिका शर्मा, सुनिष्का कश्यप, काशवीन कौर, अयांश कठोर, जपनूर कौर, रेयांश राठौड़, मोहलक्षिका सिंह, नील श्रीवास्तव, अदिति आनंद, वर्षा मिश्रा, ओम कनौजिया, अनन्या रावत, अंकित कनौजिया, प्रखर ब्रिघुदीप, शिव वर्मा, एकता गुप्ता, स्नेहलता, अभिज्ञ मिश्रा, कृषिव बत्रा, शनाया मेहता, दृष्टि हस्सवानी, प्रिया सिंह, अक्ष सविता, अनिशा मिश्रा, अविजित वैश्य, आराध्या पांडे, दीया पन्त, रिया मौर्य, मिहिर राज गुप्ता, वैभव जयसवाल, उपलक्ष जायसवाल, शिवन्या श्रीवास्तव, आरना ग्रोवर, सौम्या तिवारी, कौशिकी मिश्रा, रीता जोशी, शनि कुमार, युगल, दिव्यांशु और अनन्या, नैमिष गुप्ता और मिहिर राज, प्रिशा रस्तोगी और शांभवी अग्रवाल, रिद्धिमा जैन और आरना जैन, चैतन्य प्रताप और कियारा, साहिल खान और मनीष त्रिपाठी, भावना और स्वाति, श्रेया बंसल और योग्या वर्मा और अविका अग्रवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *