लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

आधा घंटे में हो गई बंद मकान में लाखों की चोरी

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के महिपाल खेडा गांव में एक व्यक्ति के आधा घंटे के लिए मकान में ताला डाल कर घर से बाहर गए तो चोरो ने जीने ने रास्ते घर मे घुसकर लाखों की जेवरात व नकदी चोरी कर ली। व्यक्ति जब वापस आया तो देखा कि घर के अंदर का सामान इधर उधर पड़ा है। तथा पीछे के दरवाजे के ताला टूटा हुआ है।

महिपाल खेडा गांव निवासी करन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 28 दिसंबर को दिन में उसकी मां प्रेमादेवी घर मे अकेली थी तभी पड़ोस में रहने वाली एक युवतीं ने आयुष्मान कार्ड के बहाने से सुबह करीब 11:30 बजे से साथ ले गई। पीड़ित ने बताया कि करीब आधा घंटे बाद लगभग 12 बजे दोपहर ही उसके पिता राम सिंह यादव घर आ गए। इसी आधा घंटे के बीच अज्ञात चोरों ने जीने के रास्ते घर के अंदर घुसे और नकदी व जेवरात चोरी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के रहने वाली दो युवतीं और उनके भाई लोगो ने ही घर मे चोरी की है। उंन्होने बताया कि चोरी करने वाले शख्स को यह पता था कि घर की चाभियाँ कहाँ रखी है। पीछे के दरवाजे के ताले तो तोड़कर वह पीछे के रास्ते निकले थे। अंदर से पीछे के दरवाजे में बंद ताला टूटा देख चोरी की घटना का शक हुआ। पीड़ित ने बताया जिसके बाद लॉकर व अलमारियां चेक की गई तो सब खाली था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *