लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

तबाही के बावजूद नहीं झुका हमास, नेतन्याहू के ‘हथियार’ से ही इजराइल को बना रहा निशाना!

यरुशलम, एजेंसी। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से शुरू हुई जंग गाज़ा में भारी तबाही ला चुकी है. गाज़ा की 100 फीसदी आबादी विस्थापित है और किसी भी जगह को सुरक्षित नहीं माना जा सकता। इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों ने भले ही हमास की कमर तोड़ दी हो लेकिन उसकी मिलिट्री विंग के लड़ाके अब इजराइल के हथियार से ही उसे निशाना बना रहे हैं।
फिलिस्तीन की शहाब न्यूज एजेंसी के मुताबिक कुछ यहूदी सूत्रों ने बताया है कि हमास के इज्ज-अद-दीन अल-कस्साम ब्रिगेड ने इजराइल के ड्रोन को कब्जे में लेकर उस पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और अब इस ड्रोन के जरिए गाजा पट्टी के आस-पास बसाई गई यहूदी बस्तियों को निशाना बना रहा है।
हमास ने IDF का ड्रोन कब्जाया
रिपोर्ट में कहा गया है कि, हमास द्वारा इजराइली ड्रोन को कब्जाने और उसे ऑपरेट करने की इस घटना के सार्वजनिक होने से पहले इजराइली सेना ने इसका जिक्र तक नहीं किया था, बाद में IDF प्रवक्ता ने अपने बयानों में इस घटना को स्वीकार किया है। वहीं अल-कस्साम ब्रिगेड ने बताया है कि नुसेरत रिफ्यूजी कैंप में दो कार्रवाई कर उन्होंने इजराइल के एक मारकेवा टैंक और एक इवो मैक्स ड्रोन को मार गिराया है। कस्साम ब्रिगेड ने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है। हमास के मिलिट्री विंग ने बताया है कि उसका एक लड़ाका नॉर्दर्न गाजा में यहूदी सेना के समूह के बीच काफी करीब से IED विस्फोट करने में सफल रहा है।
युद्ध लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सका इजराइल!
ईरानी स्टेट मीडिया IRNA ने दावा किया है कि 452 दिन की जंग के बावजूद इजराइल गाजा में अपने युद्ध लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल न तो हमास को पूरी तरह खत्म कर पाया है और न ही बचे हुए इजराइली बंधकों की रिहाई कराने में उसे सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *