लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

एक तरफ अमेरिका में हजारों भारतीयों पर संकट, दूसरी तरफ कनाडा से आई युवाओं के लिए बुरी खबर..

वॉशिंगटन, एजेंसी। कनाडा में स्टूडेंट्स के स्टडी परमिट ऐप्लीकेशन की अधिकतम सीमा तय की गई है। ये सीमा दुनिया भर से वहां पढ़ने के लिए जाने वाले छात्रों के लिए बताई गई है। 2025 में कनाडा में विदेशी छात्रों के पढ़ने के लिए 5,05,162 एप्लीकेशन फॉर्म ही फिल किए जा सकेंगे। विदेशी छात्रों के लिए इस अधिसूचना को हाल ही में कनाडा-गजट में प्रकाशित किया गया था। इस प्रसंस्करण सीमा( Processing CAP) के खत्म होने के बाद इमिग्रेशन रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) को पढ़ाई से दिया गया कोई भी स्टडी परमिट एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं करने के बाद उन्हें इसका रिफंड वापस भेज दिया जाएगा।
हालांकि, अध्ययन परमिट एप्लीकेशन को कुछ कैटेगरी में तय की गई सीमा और शर्तों से छूट दी गई है। जैसे कि यह छूट उन आवेदकों पर लागू होती है जो मौजूदा समय में वहां किसी ‘नामित शैक्षिक संस्थान’ में उसी स्तर की पढ़ाई के लिए परमिट चाहते हैं और उसे रिन्यू करना चाहते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के पास उनके शहर या क्षेत्र से जुड़ा एक सर्टिफिकेट उनके पास होना चाहिए, जहां से वो पढ़ाई कर रहे हैं। अगर स्टूडेंट्स के पास ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं है तो एप्लीकेशन को खारिज कर दिया जाएगा।
चीन से ज्यादा भारतीय छात्र कनाडा में
कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स की संख्या दिसंबर 2023 तक 10 लाख से ज्यादा थी। वहीं 2022 में,कनाडा ने 184 देशों से 5।5 लाख नए स्टूडेंट्स को वहां प्रवेश दिया था। कनाडा में पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या में इसमें एक बड़ा सोर्स था। यहां 2।2 लाख नए स्टूडेंट्स थे। इसके बाद चीन में 52,000 के आसपास नए छात्र वहां पढ़ने के लिए गए थे। कनाडा की ओर से विदेशी स्टूडेंट्स का बढ़ता अस्थायी निवास, वहां इनकी आबादी को कंट्रोल करने के लिए, कनाडाई सरकार ने पिछले साल जनवरी में सीमाओं के बारे में चर्चा की गई। 2024 के लिए, स्टूडेंट लिमिट से लगभग 360,000 स्टडी एप्लीकेशन को शामिल करने की उम्मीद थी। हालांकि, इस संख्या में 2023 से 35% की कमी की गई थी।
इस प्रसंस्करण सीमा से किन्हें छूट है?
एप्लीकेशन देने वाले ऐसे लोग जो उसी नामित शैक्षिक संस्थान (डीएलआई) में और उसी स्तर की पढ़ाई के लिए अपनी स्टडी परमिशन को रिन्यू करने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे आवेदक इस आदेश में आते हैं, जिनके पास एक अस्थायी निवास मौजूद है और ये कम से कम यहां पर छह महीने के लिए वैध है।
ऐसे आवेदक जो अपने किसी कनाडाई प्रियजन के द्वारा इमिग्रेशन के लिए आंतरिक प्रायोजन के तहत स्पॉसंर किए गए हैं।
कनाडा में कोई संरक्षित शख्स भी इसमें शामिल है।
कनाडा के स्थायी निवासी बनने के लिए एप्लीकेशन दिया है और स्टडी परमिट के लिए छूट आदेश पाया है। या फिर उपरोक्त शख्स में से किसी एक के परिवार के सदस्य है।
ऐसा एप्लीकेंट एक डीएलआई में एक्सचेंज छात्र के रूप में एप्लीकेशन फिल कर रहा है।
ऐसा एप्लीकेंट जो एक संघीय विभाग या एजेंसी द्वारा प्रशासित एक डीएलआई में अध्ययन करने के लिए एप्लीकेशन फिल किया है।
जिन आवेदकों ने ग्लोबल अफेयर्स कनाडा द्वारा प्रशासित और वित्त पोषित गैर-कनाडाई लोगों के लिए छात्रवृत्ति मिली है।
जो आवेदक कनाडा में हैं या कनाडा में रहने के लिए जा रहे हैं और फेडरल इमीग्रेश मिनिस्टर द्वारा एक संकट या अन्य दबाव के जवाब में एक सार्वजनिक नीति के प्रावधानों के तहत अप्लाई कर रहे हैं।
20 हजार भारतीयों को अमेरिका से किया जा रहा है निर्वासित
अमेरिका में 20 हजार भारतीयों को निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है। भले ही इन भारतीयों के पास एच-1बी वीजा है। बाहर किए जाने वाले इन भारतीयों में सबसे बड़ा विदेशी छात्र समूह भी शामिल है। अमेरिकी सरकार की ओर से इमीग्रेशन नीतियों पर बढ़ती जांच की वजह से भारतीय सरकार और अमेरिका रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को चिंता को बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *