लेटेस्ट न्यूज़
14 Mar 2025, Fri

होली से पहले मालामाल होंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार ने 12% बढ़ाया महंगाई भत्ता

नई दिल्ली, एजेंसी। होली से पहले सरकारी कर्मचारियों की जबरदस्त गिफ्ट मिला है। ये गिफ्ट करीब 17 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। जिनके महंगाई भत्ते में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है. वास्तव में महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है. ऐलान के अनुसार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में ये महंगाई भत्ता बढ़कर आएगा जो मार्च में दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से भी जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का ऐलान हो सकता है।आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर महाराष्ट्र की सरकार ने किस तरह का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 फीसदी की वृद्धि की, जो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी है. सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया गया है. इसका भुगतान फरवरी, 2025 के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है।
17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. आदेश में कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा। अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।
केंद्र सरकार भी कर सकती है ऐलान
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी यह होली (Holi 2025) और भी खास हो सकती है. खबरों की मानें तो होली 2025 से पहले उन्हें खुशखबरी मिलने वाली है। इस साल होली 14 मार्च को पड़ रही है और माना जा रहा है कि सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. डीए में यह बढ़ोतरी महंगाई से राहत देने के लिए की जा रही है, जिससे कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की संभावना है।
7वें वेतन आयोग के तहत साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी होती है। यानी 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2025 में की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
कितना बढ़ सकता है कर्मचारियों का DA?
कर्मचारी संगठनों के मुताबिक, सरकार मार्च 2025 में होली के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए वृद्धि 2025) में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. इसका मतलब है कि प्रवेश स्तर के केंद्र सरकार के कर्मचारी, जिनका मूल वेतन लगभग 18,000 रुपए प्रति माह है, का वेतन 1 जनवरी 2025 से 540-720 रुपए प्रति माह बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *